केजीएफ बाबू पर RTO की बड़ी कार्रवाई, बिना टैक्स चुकाए चला रहे थे रोल्स रॉयस कारें, 38 लाख का जुर्माना

8 hours ago 1

बेंगलुरु में आरटीओ ने यूसुफ शरीफ उर्फ 'केजीएफ बाबू' पर दो रोल्स-रॉयस कारों को बिना टैक्स दिए चलाने पर 38 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. ये गाड़ियां एक साल से अधिक समय से राज्य में इस्तेमाल हो रही थीं, लेकिन कर्नाटक में रजिस्ट्रेशन और टैक्स की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई थी.

X

 Nagarjun/ITG)

बिना टैक्स चुकाए चल रहीं रोल्स-रॉयस कारें (Photo: Nagarjun/ITG)

कर्नाटक के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ने बिजनेसमैन और नेता यूसुफ शरीफ उर्फ  केजीएफ बाबू  पर बड़ी कार्रवाई की है. उनके पास मौजूद दो लग्जरी रोल्स-रॉयस कारों पर कुल 38 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इन गाड़ियों में एक रोल्स-रॉयस फैंटम और दूसरी रोल्स-रॉयस घोस्ट शामिल है. फैंटम कार पहले अभिनेता अमिताभ बच्चन की थी, जबकि घोस्ट अभिनेता आमिर खान की बताई जा रही है.

आरटीओ अधिकारियों के अनुसार, ये दोनों गाड़ियां कर्नाटक के बाहर रजिस्टर्ड हैं. लेकिन फैंटम साल 2021 से और घोस्ट 2023 से बेंगलुरु की सड़कों पर चल रही हैं. कर्नाटक मोटर वाहन अधिनियम के तहत, अगर कोई वाहन एक साल से ज्यादा राज्य में इस्तेमाल हो रहा है, तो उसे राज्य में दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना और रोड टैक्स भरना जरूरी होता है.

दो लग्जरी रोल्स-रॉयस कारों पर 38 लाख रुपये का जुर्माना

यूसुफ शरीफ ने इन दोनों गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कर्नाटक में नहीं कराया था और रोड टैक्स भी नहीं चुकाया था. इसी के चलते आरटीओ ने दोनों वाहनों पर 38 लाख रुपये का टैक्स और जुर्माना लगाया है. आरटीओ की यह कार्रवाई नियमों के उल्लंघन पर की गई है और इसे लेकर शहर में चर्चा तेज हो गई है.

दोनों गाड़ियां राज्य में एक साल से चल रही हैं

अधिकारियों का कहन है कि अधिकारियों ने खुलासा किया है कि रोल्स-रॉयस की एक कार फैंटम को पहली बार 2021 में कर्नाटक रोड टैक्स का भुगतान न करने के कारण चिन्हित किया गया था. हालांकि उस समय इसे बख्श दिया गया क्योंकि यह बेंगलुरु में एक साल पूरा नहीं कर पाई थी. लेकिन अब Phantom और Ghost दोनों गाड़ियां तय एक साल की सीमा से अधिक समय से शहर में चलाई जा रही हैं, जो परिवहन नियमों का उल्लंघन है. इसी कारण परिवहन विभाग ने कुल ₹38 लाख का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article