क्या इजरायल-हमास जंग रुकवाने के करीब हैं ट्रंप? बोले- बहुत जल्द निकलेगा हल!

20 hours ago 1

अमेरिका ने 60 दिनों के संघर्षविराम की एक योजना का समर्थन किया है, जिसमें एक-एक करके बंधकों की रिहाई, इसरायली सैनिकों का गाजा के कुछ हिस्सों से पीछे हटना और संघर्ष को खत्म करने के लिए वार्ता शामिल है. ट्रंप के मिडिल ईस्ट मामलों के विशेष दूत, स्टीव विटकॉफ ने भी गाजा सीजफायर वार्ता को लेकर 'आशावादी' होने की बात कही है. 

X

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उम्मीद है कि अगले हफ्ते वार्ता सुलझ जाएगी. (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उम्मीद है कि अगले हफ्ते वार्ता सुलझ जाएगी. (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इजरायल और हमास के बीच चल रही संघर्षविराम वार्ता जल्द सुलझ जाएगी. उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'हम बातचीत कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक इसका हल निकल जाएगा.'

अमेरिका ने 60 दिनों के संघर्षविराम की एक योजना का समर्थन किया है, जिसमें एक-एक करके बंधकों की रिहाई, इसरायली सैनिकों का गाजा के कुछ हिस्सों से पीछे हटना और संघर्ष को खत्म करने के लिए वार्ता शामिल है. ट्रंप के मिडिल ईस्ट मामलों के विशेष दूत, स्टीव विटकॉफ ने भी गाजा सीजफायर वार्ता को लेकर 'आशावादी' होने की बात कही है. 

यह भी पढ़ें: 'वो बातें अच्छी करते हैं लेकिन रात के अंधेरे में लोगों पर बम बरसाते हैं...', रूसी राष्ट्रपति पर भड़के ट्रंप

कतर के अधिकारियों से मिलेंगे ट्रंप के विशेष दूत

विटकॉफ ने न्यू जर्सी के टेटरबोरो में पत्रकारों से कहा कि वह फीफा क्लब वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान कतर के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करने वाले हैं. वार्ता की गति बेहद धीमी है. इजरायल और हमास के बीच इस बात पर असहमति है कि इजरायल की कितनी सेना को गाजा से पीछे हटना चाहिए.

मंजूर नहीं एक-दूसरे की शर्तें

एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि वार्ता जारी है, लेकिन उन्होंने इसकी धीमी गति के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया और उसे 'हठी' करार दिया जो किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं हैं. वहीं हमास का कहना है कि इजरायल की शर्तें ही मुख्य अड़चन हैं.

यह भी पढ़ें: Trump Tariff: कहां-कहां फूटा ट्रंप का 'टैरिफ बम'? ये रही पूरी लिस्ट... जानिए भारत को लेकर बड़ा अपडेट

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, हमास ने इजरायली प्रस्ताव को खारिज कर दिया है जिसमें गाजा का लगभग 40 फीसदी हिस्सा- दक्षिणी राफा और उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्र- इजरायल के नियंत्रण में रखने की बात थी. हमास चाहता है कि इजरायल उस पूर्ववर्ती संघर्षविराम की सीमाओं पर लौटे जो मार्च से पहले तय की गई थीं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article