मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के एक नॉनवेज वेज ढाबे में शाकाहारी सब्जी में मटन का एक पीस निकल गया. जिसको लेकर बवाल हो गया और आरोप फूड जिहाद तक पहुंच गया. मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने प्रशासन से एक्शन की मांग की थी. जिसके बाद ढाबे को सील कर दिया गया. बताया जाता है कि राजबीर ढाबे के नाम से संचालित हो रहे इस ढाबे को मुस्लिम व्यक्ति संचालित कर रहा था. जिसे हिन्दू संगठनों ने मुद्दा बना लिया और प्रशासन पर इतना दबाव बनाया कि ढाबे को सील करना पड़ा.
दरअसल खंडवा में दादाजी धूनीवाले के समाधि पर प्रतिवर्ष गुरुपूर्णिमा के कुछ दिन पूर्व ही श्रद्धालु कई किलोमीटर की पदयात्रा करते हैं और दादाजी का ध्वज लिए यहां पहुंचते हैं. ऐसे ही श्रद्धालुओं का एक समूह बोरगांव बुजुर्ग से रविवार को खंडवा आ रहा था. इस दौरान समूह इंदौर इच्छापुर नेशनल हाइवे पर दुल्हार फाटे पर राजबीर ढाबे पर रुका. यहां नॉनवेज और वेज दोनों ही फूड मिलता है. पदयात्रियों ने यहां शाकाहारी भोजन के लिए सेंव टमाटर की सब्जी का आर्डर किया, जब सब्जी आई तो उन्हें इसमें नॉनवेज का कुछ पीस दिखा जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई.
यह भी पढ़ें: MP: मैहर में नवरात्रि के दौरान हर तरह के नॉनवेज की बिक्री पर रोक, भोपाल और इंदौर में भी नहीं बिकेगा मांस
इस पर ढाबा संचालक ने भी गलती होना स्वीकार कर लिया. हालांकि इसी बीच यह बात हिंदू संगठनों तक पहुंची तो उन्होंने ढाबा संचालक का नाम पूछा तो वह मुस्लिम निकला. ढाबे को जावेद नामक व्यक्ति संचालित कर रहा था. जबकि ढाबे का लाइसेंस उसके बेटे शोएब के नाम पर है. इस बात को हिन्दू संगठनों ने मुद्दा बना लिया और फूड जिहाद की बात कहकर प्रशासन पर ढाबे को तत्काल बंद कराने का दबाव बनाया. वहीं, हंगामा बढ़ा तो जिला प्रशासन भी हरकत में आया. जिसके बाद एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार, फूड ऑफिसर भी मौके पर पहुंचे. जांच पड़ताल के बाद ढाबा संचालक के विरुद्ध पंधाना थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया और ढाबे को भी सील कर दिया गया.
इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों का कहना है कि श्रावण मास में अनेक कावड़ यात्री यहां से निकलते हुए ओम्कारेश्वर भी पहुंचते हैं. उनकी आस्था के साथ भी कोई खिलवाड़ न हो इसके लिए प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि हर ढाबे और रेस्टोरेंट के प्रोप्राइटर का नाम स्पष्ट लिखा हो. इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी.
खंडवा डीएसपी अनिल सिंह चौहान ने बताया कि राजवीर ढाबे पर कुछ लोग भोजन करने आये थे. उन्होंने सेंव -टमाटर की सब्जी मांगी थी. सब्जी के अंदर कुछ मटन का पीस निकला है, जिसको लेकर उन्होंने शिकायत की. इस पर जांच की गई और ढाबे को सील कर दिया गया.
---- समाप्त ----