गाजा में इजरायली एयरफोर्स ने ग‍िराए पर्चे, लोगों को द‍िए ये नि‍र्देश

4 hours ago 1

इजराइल गाजा के बड़े इलाकों में अपने आपको मजबूत कर रहा है. इजराइल ने गाजा में एक बार फिर से पैम्फलेट एयर ड्रॉप किए हैं. इन पैम्फलेट के जरिए लोगों को खाली करने वाले इलाकों और राहत सामग्री वाले क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई है. यह जानकारी खान यूनुस के उन इलाकों के लिए है जहां इजराइल की तरफ से राहत सामग्री भेजी जाएगी और जहां लोगों को इकट्ठा होना है.

Read Entire Article