ट्रंप ने टेक कंपनियों के CEOs को ड‍िनर पर बुलाया, मस्क क्यों रहे गैरमौजूद?

2 hours ago 1

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में टेक कंपनियों के प्रमुखों को डिनर पर आमंत्रित किया था. इस डिनर में कई टेक कंपनियों के सीईओ शामिल हुए, लेकिन एलन मस्क इस आमंत्रण के बावजूद उपस्थित नहीं हुए. यह कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एलन मस्क को भी इस डिनर के लिए बुलाया था. लेक‍िन डिनर के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने सभी टेक कंपनियों के CEO से अमेरिका में उनके निवेश की योजनाओं के बारे में पूछा था.

Read Entire Article