गाजा में हमले के वक्त मिस हुआ IDF का टारगेट, वाटर डिस्ट्रीब्यूशन साइट पर हमला, कई बच्चों की मौत

20 hours ago 1

सेंट्रल गाजा में एक शरणार्थी शिविर पर स्थित एक वाटर डिस्ट्रीब्यूशन साइट पर इजरायली हमलों में कई नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. जो वहां पानी लेने पहुंचे थे. वहीं, हमले के बाद इजरायली सेना ने सफाई देते हुए कहा कि हमले का टारगेट कहीं और तय था, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से वाटर डिस्ट्रीब्यूशन साइट पर हमला हो गया.

सेना ने रविवार को कहा कि ये हमला एक फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद कार्यकर्ता को निशाना बनाने के लिए किया गया था, लेकिन मुनिशन में तकनीकी खराबी के कारण, ये हमला तय टारगेट से दर्जनों मीटर दूर हुआ. बयान में ये भी कहा गया कि आईडीएफ निर्दोष नागरिकों को नुकसान कम करने के लिए हर संभव प्रयास करता है.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि घटनास्थल पर कई परिवार साफ पानी लेने के लिए लगभग 2 किलोमीटर (1.2 मील) पैदल चलकर पहुंचते हैं. हमले के वक्त घटनास्थल पर लगभग 20 बच्चे और 14 वयस्क मौजूद थे. ये हवाई हमला नुसेरात शरणार्थी शिविर में हुआ, जहां लोग स्वच्छ पानी इकट्ठा करने के लिए एकत्र हुए थे.

जलसकंट से जूझ रहा है गाजा

गाजा में कई महीनों से गंभीर जल संकट से जूझ रहा है. ईंधन की कमी के कारण खारे पानी को साफ करने और स्वच्छता सुविधाएं बंद हो चुकी हैं, जिससे साफ पानी पाने की कोशिश कर रहे कई लोगों के लिए पानी इकट्ठा होने वाली जगह विकल्प है.

वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि अक्टूबर 2023 में इजरायल और हमास के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद से अब तक 58,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 139 लोगों की मौत शामिल है.

इजरायली पीएम ने बुलाई अहम बैठक

इस बीच गाजा में सीजफायर और बंधक सौदे को लेकर चल रही अप्रत्यक्ष वार्ता में कोई खास प्रगति नहीं हुई है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार देर रात मंत्रियों की बैठक बुलाई, ताकि दोहा में चल रही वार्ता के नए घटनाक्रमों पर चर्चा की जा सके.

अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 60 दिनों के सीजफायर को लेकर पिछले हफ्ते कुछ उम्मीदें जगी थीं, लेकिन अब दोनों पक्ष एक-दूसरे पर अड़ियल रवैया अपनाने का आरोप लगा रहे हैं, जिससे सीजफायर की संभावना कम हो गई हैं.

नेतन्याहू ने रविवार को टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि इजरायल अपनी मुख्य मांगों से पीछे नहीं हटेगा, जिसमें गाजा में बंधकों की रिहाई, हमास का खात्मा और गाजा से इजरायल के लिए खतरे को खत्म करना शामिल है.

फिलिस्तीनी समाचार आउटलेट पालेस्टाइन अल-यौम ने एक वरिष्ठ हमास नेता के हवाले से कहा कि वार्ता एक महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गई है. नेता ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही स्थिति में बदलाव नहीं हुआ तो हमास वार्ता से हट सकता है.

---- समाप्त ----

Read Entire Article