पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद वह कई दिनों तक पुलिस के चक्कर काटती रहीं, लेकिन कोई FIR दर्ज नहीं की गई. बताया जा रहा है कि आकांक्षा के पिता दिल्ली पुलिस में दरोगा हैं, जिसके चलते स्थानीय पुलिस पर दबाव बना और केस को नजरअंदाज किया गया.
X
CCTV में कैद हुई घटना
शहर के गोविंदपुरम इलाके से घरेलू हिंसा की घटना सामने आई है. यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहु आकांक्षा ने अपनी मां के साथ मिलकर सास सुदेश देवी की बेरहमी से पिटाई कर दी. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.
घटना 1 जुलाई की है, जब आकांक्षा और उसकी मां ने सास को दौड़ा-दौड़ा कर और गिरा-गिराकर मारा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सास सुदेश देवी खुद को बचाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बहु और उसकी मां लगातार हमला करती रहीं.
पुलिस ने देर से दर्ज की FIR
पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद वह कई दिनों तक पुलिस के चक्कर काटती रहीं, लेकिन कोई FIR दर्ज नहीं की गई. बताया जा रहा है कि आकांक्षा के पिता दिल्ली पुलिस में दरोगा हैं, जिसके चलते स्थानीय पुलिस पर दबाव बना और केस को नजरअंदाज किया गया.
हालांकि, जब सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ और मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना, तब जाकर पुलिस हरकत में आई. अब गोविंदपुरम थाने में आकांक्षा और उसकी मां के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला अब संज्ञान में ले लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.
---- समाप्त ----