गिरफ्तारी के बाद भी हंस रही थीं संभल की 'रीलबाज' लड़कियां, SP ने दी चेतावनी, VIDEO

14 hours ago 1

यूपी के संभल में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो कंटेंट्स अपलोड करके वाली युवतियों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है. हालांकि, असमोली थाना पुलिस आरोपी युवतियों को गिरफ्तार करके जब एसपी ऑफिस पहुंची, तो उस समय भी इनकी हरकतें बंद नहीं हुईं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी के पीछे खड़ी एक युवती हंसती हुई और विक्ट्री साइन दिखाती हुई नजर आई. जैसे उसने कोई बड़ी उपलब्धि हासिल की हो. युवतियों की हरकतें बदस्तूर जारी देखकर एसपी केके बिश्नोई ने उन्हें चेतावनी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

दरअसल, असमोली थाना इलाके के शाहबाजपुर कला गांव की तीन युवतियों- महक, निशा उर्फ परी, हिना और उनके साथी जर्रार आलम को बीते दिन गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए अभियुक्तों पर आरोप है ये लोग सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करते थे. इनके वीडियोज में अश्लीलता, भद्दे इशारे, गंदी-गंदी गालियां होती थीं. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज किया.   

एसपी ऑफिस में छूट रही थी युवतियों की हंसी

गिरफ्तारी के बाद असमोली थाना प्रभारी राजीव मलिक आरोपियों को लेकर बहजोई स्थित एसपी ऑफिस पहुंचे तो लग रहा था कि अब ये युवतियां सुधर गई होंगी. लेकिन जैसे मीडिया के कैमरे सामने आए तो 'रीलबाज' युवतियां अपनी हरकतों से बाज नहीं आईं और हंसते हुए विक्ट्री साइन बनाकर दिखाने लगीं. 

जब एसपी केके बिश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की तो वो इन युवतियों की हरकत देखकर नाराज हो गए. एसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि 'आगे से अगर इस तरह की अश्लील वीडियो/रील बनाने की हरकतें हुई तो फिर ढंग से ट्रीटमेंट कराऊंगा...' इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों से युवतियों को ऑफिस से बाहर ले जाने के लिए कहा. 

कोर्ट के अंदर जाते हुए भी हंसती नजर आई 'रीलबाज' युवतियां

पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी करने और एसपी से चेतावनी मिलने के बावजूद इन युवतियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा. इन्हें जब चंदौसी स्थित कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था तो मौके पर मौजूद कुछ लोग वीडियो बनाने लगे. जिसपर युवतियां हंसते हुए पोज देती नजर आईं.  इसका वीडियो भी सामने आया है. 

कोर्ट से मिली जमानत

फिलहाल, महक, निशा उर्फ परी, हिना और उनके साथी कैमरामैन जर्रार आलम को कोर्ट से जमानत मिल गई है. युवतियों ने कोर्ट के सामने कहा कि हमसे गलती हुई है. आगे से दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी. जिसके बाद कोर्ट ने चारों को जमानत दे दी. लेकिन आने वाले दिनों में अगर युवतियों के द्वारा अश्लील वीडियो कंटेंट्स सोशल मीडिया पर डालने का सिलसिला नहीं रुका तो इस बार उनकी मुश्किल ज्यादा बढ़ सकती है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article