नेपाल की राजधानी काठमांडू में हिंसक प्रदर्शनों के 24 घंटे बाद भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. आइकॉनिक हिल्टन होटल अब भी धधक रहा है और दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं. इस बीच, कल विरोध प्रदर्शन में शामिल युवा अब मलबा हटाने और सफाई अभियान चलाकर शहर को फिर से संवारने की कोशिश कर रहे हैं.
X
सोशल मीडिया बैन के खिलाफ आंदोलन के बाद शहर में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. वहीं अगले दिन युवा नेपाल में सफाई करते दिखे. (Photo: Reuters)
नेपाल की राजधानी काठमांडू में हिंसक प्रदर्शनों के बाद हालात अब भी पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाए हैं. प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाई गई आग में सरकारी और निजी संपत्तियां भारी नुकसान झेल चुकी हैं. ऐसी परिस्थिति में आजतक की टीम ग्राउंड जीरो पर मौजूद है. ऐसे में आजतक के कैमरे पर वो दृश्य भी कैद हुआ जिसमें काठमांडू शहर का आइकॉनिक हिल्टन होटल धुएं से घिरा हुआ दिख रहा है. दमकल की गाड़ियां इस आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं, लेकिन भीषण लपटों को काबू में लाना आसान नहीं है.
होटल के आसपास कई बार धमाकों जैसी आवाजें सुनाई दी हैं, जिन्हें वहां मौजूद उपकरणों से जोड़ा जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को सील कर दिया है और लोगों को होटल से दूर रहने की हिदायत दी गई है. सेना की तैनाती भी की गई है ताकि हालात बेकाबू न हों.
नेपाल की एक तस्वीर यह भी...
लेकिन इसी मलबे के बीच एक नई तस्वीर भी सामने आई है. होटल के बाहर जहां कांच और पत्थरों के ढेर फैले हुए थे, वहीं बड़ी संख्या में युवा खुद सफाई अभियान में जुट गए हैं. कल यही युवा सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और आज अपने ही हाथों से शहर को फिर से संवारने की कोशिश कर रहे हैं.
देखें नेपाल से ग्राउंड रिपोर्ट-
---- समाप्त ----