चबूतरे पर सिरकटी लाश और पास में रखे नींबू- नारियल... टीकमगढ़ में 'नरबलि' से सनसनी

3 hours ago 1

टीकमगढ़ जिले में 32 साल के युवक की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. शव पटुलिया बाबा के चबूतरे के पास मिला जिसका सिर अलग था और आसपास नींबू, नारियल, चिलम आदि पड़े थे. मामले में तंत्र-मंत्र और नरबलि की आशंका जताई जा रही है.

X

टीकमगढ़ में 'नरबलि' से सनसनी

टीकमगढ़ में 'नरबलि' से सनसनी

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के चदेरा पुलिस थाने क्षेत्र में एक युवक की सिरकटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. युवक का कटा हुआ सिर धड़ से अलग पड़ा था. वहीं साथ में चिलम ,नींबू, नारियल  और नमकीन भी पड़ा था, घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले जांच शुरू की. खास बात ये है कि कटा हुआ सिर एक चबूतरे जैसी जगह पर लगे झंडे के पास पड़ा हुआ थी जिससे  तंत्र मंत्र कर नरबलि की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस के एएसपी टीकमगढ़ सीताराम सत्तया ने बताया कि मृतक की पहचान 32 साल के अखिलेश कुशवाहा के रूप में की गई है जो कल तीन बजे दूध लेने के लिऐ निकला था. अखिलेश कुशवाहा का शव गांव के पटुलिया बाबा के चबूतरे के पास मिला है जिसमें सिर अलग है और धड अलग पड़ा हुआ है.

आसपास पड़ी संदिग्ध चीजों को देखते हुए पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और मामले का जल्द खुलासा करेगी. चदेरा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जतारा अस्पातल भेज दिया है.

जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने फोन पर बातचीत में बताया की मृतक अखिलेश के पिता गोला कुशवाहा कैंसर से पीड़ित थे जिनका रविवार सुबह लगभग 4 बजे निधन हो गया था. अखिलेश के घर में मां भी है, जो मानसिक रूप से कमजोर है. परिवार में अखिलेश के 4 साल और 17 साल के दो भाई भी हैं. पुलिस कंट्रोल में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोइ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में जल्द खुलासा करने का कहा है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article