लखनऊ के इंदिरानगर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी छह साल की भांजी की पिटाई कर हत्या कर दी. मासूम की मौत की खबर मिलने के बाद जब परिजनों ने शव देखा तो उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट को मौत का कारण बताया गया है. पुलिस ने आरोपी मामी को गिरफ्तार कर लिया है.
X
मामी ने भांजी की कर दी हत्या (Photo: Representational )
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी छह साल की भांजी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 28 जून को हुई थी लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब बच्ची के पिता शमशुद्दीन ने इंदिरानगर थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई. शमशुद्दीन मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं.
तीन महीने पहले उनकी बहन रुबिना ने भांजी आइशा को शिक्षा दिलाने के नाम पर अपने साथ रखने का आग्रह किया था, जिस पर परिवार ने भरोसा जताते हुए बच्ची को भेज दिया. 28 जून की सुबह शमशुद्दीन को रुबिना का फोन आया, जिसमें उसने सिर्फ यह बताया कि आइशा की मौत हो गई है.
जब शमशुद्दीन अपने परिजनों के साथ रुबिना के घर पहुंचा तो वह बच्ची की मौत को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकी. उसने एक गाड़ी की व्यवस्था की और शव को गांव भेज दिया. गांव में जब परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था, तो उन्होंने बच्ची के शरीर पर कई चोट के निशान देखे, जिससे उन्हें शक हुआ.
तुरंत इस बात की सूचना महमूदाबाद पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. रिपोर्ट में सामने आया कि आइशा की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई थी, साथ ही उसके शरीर पर छह अन्य चोट के निशान भी पाए गए.
इसके बाद 8 जुलाई को शमशुद्दीन ने इंदिरानगर थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज करवाई. जांच में जुटी पुलिस ने शनिवार को रुबिना को गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान उसने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि बच्ची की मौत उसकी पिटाई के कारण हुई थी. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्ची के साथ और कोई शारीरिक या मानसिक उत्पीड़न तो नहीं हुआ था.
---- समाप्त ----