...जब 600 से ज्यादा का टारगेट देकर भी जीत नहीं पाया था भारत, गंभीर की मेहनत गई थी बेकार

21 hours ago 2

भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय टीम ने टेस्ट इतिहास में दूसरी बार किसी टीम को 600 से ज्यादा रनों का टारगेट दिया है. इससे पहले अप्रैल 2009 में ऐसा हुआ था, जब टीम इंडिया ने वेलिंगटन टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 617 रनों का लक्ष्य दिया था. यह अब भी टेस्ट इतिहास में भारत की ओर से जीत के लिए रखा गया सबसे बड़ा टारगेट है.

टेलर का शतक और बारिश...

हालांकि भारतीय टीम इतना बड़ा टारगेट सेट करने के बावजूद उस मैच को जीतने में नाकाम रही थी. भारतीय टीम के पास न्यूजीलैंड को मैच की चौथी पारी में ऑलआउट करने के लिए साढ़े पांच सेशन मिले थे. लेकिन रॉस टेलर के शतक, जेम्स फ्रैंकलिन की संघर्षपूर्ण पारी और बारिश ने मेजबान टीम को हार से बचा लिया था.

यह भी पढ़ें: कप्तान शुभमन का बल्ला फिर गरजा... अब दूसरी पारी में जड़ा शतक, गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

न्यूजीलैंड ने टारगेट का पीछा करते हुए 93.4 ओवर में 8 विकेट पर 281 रन बना लिए थे, जिसके बाद बारिश आ गई और मैच ड्रॉ पर छूटा. रॉस टेलर ने 16 चौके की मदद से 165 गेंदों पर 107 रन बनाए. वहीं फ्रैंकलिन ने 171 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे.

मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 379 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर (62 रन), हरभजन सिंह (60 रन) कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (52 रन) अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब रहे थे. फिर न्यूजीलैंड की पहली पारी 197 रनों पर सिमट गई थी. जहीर खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके थे.

गंभीर ने दूसरी पारी में जड़ा था शतक

पहली पारी के आधार पर भारत को 182 रनों की लीड मिली थी. फिर भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की  और 7 विकेट पर 434 रन बना डाले, जिसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पारी घोषित करने का फैसला किया था. गौतम गंभीर ने 16 चौके और दो छक्के की मदद  से 257 गेंदों पर 167 रन बनाए. वीवीएस लक्ष्मण (61 रन), राहुल द्रविड़ (60 रन) और महेंद्र सिंह धोनी (56*) ने भी अहम योगदान दिया.

गौतम गंभीर को वेलिंगटन टेस्ट मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था. गंभीर ने मैच में कुल 190 रन (23 & 167) बनाए थे.. वेलिंगटन टेस्ट ड्रॉ रहने के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया था. 2009 के उस दौरे पर भारत ने हैमिल्टन टेस्ट मैच को 10 विकेट से जीता था. जबकि नेपियर और वेलिंगटन में खेले गए मुकाबले ड्रॉ रहे.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article