टीवी का फेमस कॉमेडी और फैंटेसी शो 'शरारत' आखिर किसे याद नहीं है. इस शो में जिया की जिंदगी मुश्किलों को उसकी नानी जादू से ठीक करती थी. जिया जितनी सीधी, उसकी नानी उतनी ही टेढ़ी थी. दोनों की मस्ती और शरारत के साथ-साथ उनका प्यार दर्शकों को खूब पसंद था.
जिया के किरदार में एक्ट्रेस श्रुति सेठ और नानी के किरदार में सीनियर एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने फैंस का दिल जीत लिया था. अब गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों स्टार्स का रीयूनियन हो गया है. इनके साथ विलेन पैम यानी एक्ट्रेस सिंपल कौल को भी देखा गया.
जिया और पैम को एक ही फ्रेम में देखकर 'शरारत' फैंस का दिल खुश हो गया है. सिंपल कौल ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि हर साल श्रुति सेठ अपने घर गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्हें लंच के लिए बुलाती हैं. ऐसे में उन्हें खाने के साथ-साथ दोस्तों से मुलाकात का भी इंतजार रहता है.
श्रुति सेठ के घर फरीदा जलाल और सिंपल कौल के अलावा एक्टर शिव पंडित और दीपानिता शर्मा भी पहुंचे थे. सभी की मस्तीभरी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. ऐसे में फैंस ने 'शरारत' शो के सीक्वल की डिमांड करना शुरू कर दिया है.
एक यूजर ने फोटोज पर कमेंट किया, 'श्रृंग भृंग सर्वलिंग भूत भविष्य वर्तमान बदलिंग'. ये श्रुति सेठ और फरीदा जलाल के किरदारों का फेमस मंत्र था, जिसे बोलकर वो जादू करती थीं. दूसरे ने लिखा, 'शरारत 2 की तो अब जरूरत है.' एक अन्य ने लिखा, 'प्यार गणपति बाप्पा मोरेय के साथ शरारत की टीम.'
पिछले साल भी अगस्त के महीने में श्रुति सेठ और फरीदा जलाल को 'शरारत' शो के स्टार्स वक्त बिताते देखा गया था. तब दोनों एक्ट्रेस के साथ करणवीर बोहरा, सिंपल कौल और अदिति मलिक नजर आए थे. करणवीर ने जिया के बॉयफ्रेंड ध्रुव और अदिति ने जिया की बेस्ट फ्रेंड मीता का रोल 'शरारत' में निभाया था.
श्रुति सेठ ने अपने घर में हुए गणपति उत्सव के सेलिब्रेशन की फोटोज भी शेयर की हैं. यहां उनके अपनी बेटी और पति के अलावा दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों के साथ एन्जॉय करते देखा जा सकता है. तस्वीरों में श्रुति के घर आए मेहमानों की खुशी देखने लायक है.
एक्ट्रेस फरीदा जलाल की बात करें तो उन्हें जल्द फिल्म 'लव इन वियतनाम' में देखा जाने वाला है. इस फिल्म में एक्ट्रेस अवनीत कौर और एक्टर शांतनु माहेश्वरी लीड रोल निभा रहे हैं. हाल ही में उनका ट्रेलर रिलीज हुआ था. ये पिक्चर 12 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी.