जो रूट के विकेट पर विवाद भी हो रहा है. इंग्लिश कमेंटेटर एलिसन मिशेल का मानना है कि जो रूट आउट नहीं थे. एलिसन ने दावा किया कि गेंदबाजी करते वक्त आकाश का पिछला पैर रिटर्न क्रीज के बाहर था.
X
Joe Root walks after being bowled out by Akash Deep (Photo-Getty Images)
भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है. आकाश दीप ने इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट झटके. वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने शुरुआती झटके देकर इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया. आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह के स्थान पर प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था और उन्होंने मौके को भुनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखा है.
इंग्लैंड की दूसरी पारी में आकाश दीप ने सबसे पहले खतरनाक दिख रहे बेन डकेट को आउट किया. फिर उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का विकेट चटकाया. जो रूट का विकेट तो काफी खास रहा. आकाश दीप की गेंद इतनी सटीक थी कि रूट कुछ ज्यादा कर नहीं पाते हैं. नतीजतन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए ऑफ स्टम्प पर जा लगती है.
हालांकि जो रूट के विकेट पर विवाद भी हो रहा है. इंग्लिश कमेंटेटर एलिसन मिशेल का मानना है कि जो रूट आउट नहीं थे. एलिसन ने दावा किया कि गेंदबाजी करते वक्त आकाश दीप का पिछला पैर रिटर्न क्रीज के बाहर था. एलिसन ने बीबीसी से कहा, 'गेंदबाजी करते वक्त उनका (आकाश दीप) पिछला पैर रिटर्न क्रीज के बाहर था, ऐसा लगता है कि लगभग दो इंच बाहर था. यानी गेंद नो-बॉल होनी चाहिए थी, लेकिन अंपायर्स ने ध्यान नहीं दिया.'
हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एलिसन मिशेल के दावे का खंडन किया है. रवि शास्त्री का मानना है कि आकाश दीप का पिछला पैर रिटर्न क्रीज के अंदर था, इसलिए गेंद लीगल थी.
क्या है पूरा नियम?
MCC के नियम 21.5.1 के अनुसार गेंद फेंकते वक्त गेंदबाज का पिछला पैर रिटर्न क्रीज के अंदर होना चाहिए और उसे छूना भी नहीं चाहिए. वहीं फ्रंट फुट (सामने वाले पैर) का कुछ हिस्सा (चाहे जमीन पर हो या हवा में) पॉपिंग क्रीज के पीछे और रिटर्न क्रीज की दिशा में होना चाहिए.
इस हिसाब से अगर आकाश दीप का पिछला पैर रिटर्न क्रीज के बाहर होता तो गेंद नो-बॉल मानी जाती. मगर टीवी रिप्ले में यह स्पष्ट नहीं था. इसलिए अंपायरों ने गेंद को लीगल माना.
---- समाप्त ----