ट्रंप और मस्क के बीच फिर शुरू हुई जुबानी जंग, टेस्ला CEO ने रिपब्लिकन सांसदों को दी चुनाव हराने की धमकी

12 hours ago 2

उद्योगपति एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक बार फिर जुबानी जंग शुरू हो गई है. मस्क ने ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' की आलोचना तेज कर दी है, जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि वह इसलिए परेशान हैं क्योंकि बिल में इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर मिलने वाले टैक्स बेनिफिट को समाप्त कर दिया गया है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था और उनके कैम्पेन की फंडिंग भी की थी.

वह कई महीनों तक ट्रंप प्रशासन के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) की कॉस्ट-कटिंग प्लान में एक प्रमुख व्यक्ति रहे. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति और टेस्ला सीईओ के रिश्तों में खटास तब आई, जब ट्रंप प्रशासन ने 'बिग ब्यूटीफुल बिल' के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल मेंडेट (इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की अनिवार्यता) को कम करने की योजना पर अपने कदम आगे बढ़ाए. एलन मस्क ने इस विधेयक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वह DOGE से अलग हो गए और व्हाइट हाउस में समय बिताने की बजाय अपनी कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ सीनेट में पास, क्या अब नई पार्टी बनाएंगे एलन मस्क?

ट्रंप ने गुरुवार को एलन मस्क पर हमला बोलते हुए कहा कि वह टैक्स कट और स्पेंडिंग बिल के प्रति अरबपति के सार्वजनिक विरोध से निराश हैं. ये दोनों ही बिल राष्ट्रपति ट्रंप के एजेंडे के केंद्र में हैं. अमेरिकी सीनेट में कई रिपब्लिकन सदस्यों ने सोशल मीडिया पोस्ट में मस्क द्वारा व्यक्त किए गए विचारों का समर्थन किया, जिससे उस सदन में विधेयक के पारित होने का मार्ग जटिल हो सकता है. रिपब्लिकन सीनेटर्स ने विधेयक की लागत के बारे में चिंता व्यक्त की है, जो 2017 के टैक्स कट को आगे बढ़ाएगा, जो ट्रंप की मुख्य उपलब्धि थी, जबकि सैन्य और सीमा सुरक्षा पर खर्च को बढ़ावा देगा. 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क की तकरार से निवेशकों को झटका... टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी खर्चों में कटौती के लिए मस्क के प्रयासों की प्रशंसा की थी. मस्क ने 2024 में ट्रंप के प्रेसिडेंशियल कैम्पेन और अन्य रिपब्लिकन के समर्थन में लगभग 300 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. मस्क ने ट्रंप के समर्थक रिपब्लिकन नेताओं को सीधी धमकी दी है कि अगर उन्होंने ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल का समर्थन किया, तो वह उनका अगला चुनाव हरवा देंगे. मस्क ने सोमवार को कहा कि जिन रिपब्लिकन सांसदों ने इस बिल का समर्थन किया है, मैं उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करूंगा और अगर मेरी आखिरी सांस भी लग जाए, तो भी उन्हें हारना पड़ेगा. उनका कहना है कि इस बिल से अमेरिका का राष्ट्रीय घाटा और बढ़ेगा.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article