अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी जब वीकेंड पर न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर स्थित निजी गोल्फ कोर्स में मौजूद थे, उसी दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी सेंध लगने से हड़कंप मच गया.
शनिवार 5 जुलाई को एक नागरिक विमान ने अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (TFR) का उल्लंघन किया, जिसके बाद उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) के लड़ाकू विमान ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस विमान को इंटरसेप्ट कर रोक दिया..
NORAD ने जानकारी दी कि यह घटना दोपहर 2:39 बजे (EDT) हुई जब सामान्य नागरिक विमान ने प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया. NORAD के फाइटर जेट ने "हेडबट" रणनीति अपनाते हुए पायलट का ध्यान खींचा और विमान को सुरक्षित रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकाल दिया गया.
यह भी पढ़ें: टेक्सास में भारी बारिश से आई बाढ़ पर बोले डोनाल्ड ट्रंप - "भयानक है ये...", अब तक 24 लोगों की मौत
एक दिन में पांच बार किया नियमों का उल्लंघन
एक बयान में बताया गया कि यह दिन भर में पांचवां TFR उल्लंघन था. इससे पहले तीन और उल्लंघन हो चुके थे जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई.
US एयरफोर्स ने सभी पायलटों को FAA द्वारा जारी NOTAMs (Notice to Air Missions) पढ़ने और पालन करने की सख्त हिदायत दी है. एयरफोर्स ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, "यदि आप बेडमिंस्टर, NJ के आस-पास उड़ान भरने की सोच रहे हैं, तो NOTAMs 1353, 1358, 2246, और 2247 जरूर पढ़ें. ये सुरक्षा के लिए हैं, कोई बहाना नहीं चलेगा! सावधान रहें और प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर रहें."
NORAD द्वारा TFR उल्लंघन की स्थिति में कैसे कार्रवाई की जाती है, इसके लिए उन्होंने एक वीडियो लिंक भी साझा किया है, जो जागरूकता बढ़ाने के लिए है.
---- समाप्त ----