मुगलसराय में जीआरपी और आरपीएफ ने गुरुमुखी एक्सप्रेस से 29.67 लाख रुपये नकद के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास पैसों के वैध दस्तावेज नहीं थे. प्रारंभिक जांच में यह हवाला लेन-देन का मामला प्रतीत हो रहा है. नकदी आयकर विभाग को सौंप दी गई है.
X
ट्रेन के जनरल डब्बे में 29 लाख कैश लेकर जा रहा शख्स गिरफ्तार (Photo: Representative image))
उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में रविवार शाम को जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने गुरुमुखी एक्सप्रेस ट्रेन में 29.67 लाख रुपये नकद के साथ यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के निवासी मफीजुल शेख को डीडीयू जंक्शन पर उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह अपने साथ ले जा रहे भारी मात्रा में नकदी से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुरुमुखी एक्सप्रेस से बड़ी मात्रा में धन पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने आरपीएफ के साथ मिलकर स्टेशन पर विशेष निगरानी शुरू की और जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, टीम ने तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रा कर रहा एक युवक संदिग्ध पाया गया. सिंह ने बताया कि उसकी तलाशी लेने पर अधिकारियों को उसके बैग से 29.67 लाख रुपये के नोटों के बंडल मिले.
पूछताछ के दौरान शेख ने अधिकारियों को बताया कि वह मुरादाबाद से ट्रेन में चढ़ा था और पैसे पश्चिम बंगाल ले जा रहा था. सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक से बरामद पैसा हवाला लेन-देन का हिस्सा है. इसे आयकर विभाग को सौंप दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
---- समाप्त ----