उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कोतवाली सहसवान क्षेत्र में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. जहां साइकिल से स्कूल जा रहे तीन बच्चों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दो सगे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.
X
बदायूं में सड़क हादसे में 2 बच्चों की मौत. (Photo: Screengrab)
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कोतवाली सहसवान क्षेत्र में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. जहां साइकिल से स्कूल जा रहे तीन बच्चों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे सगे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केके सरोज ने जानकारी दी कि सोमवार सुबह लगभग 7:30 बजे ग्राम सिलहरी में तीन बच्चे 11 वर्षीय अंकित, 12 वर्षीय अंशू और 12 वर्षीय खुशबू साइकिल से नहार सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्राम नगला चोई जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में चली गई बेटे की जान... परिजनों ने अंतिम संस्कार में साथ दफना दी उसकी फेवरेट बाइक
टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे में तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने उन्हें तत्काल सीएचसी सहसवान पहुंचाया. जहां अंकित और अंशू को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि खुशबू की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, इस घटना से प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि बदायूं के जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा और रूट डायवर्जन को देखते हुए शनिवार से सोमवार तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया था. लेकिन इसके बावजूद कुछ स्कूल खुले रहे, जिससे यह दुर्घटना हुई.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने फोन पर बताया कि मामले की जांच की जा रही है. स्कूल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश के बावजूद स्कूल क्यों खोला गया. स्कूल की मान्यता की भी जांच की जाएगी.
---- समाप्त ----