थाईलैंड में मास शूटिंग, हमलावर ने मार्केट में गोलियां बरसाकर फिर खुद को मारी गोली

7 hours ago 1

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के पॉपुलर फूड मार्केट में सोमवार को मास शूटिंग हुई. इस घटना में हमलावर सहित छह लोगों की मौत हो गई. इनमें से चार की पहचान सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर की गई है. इस कत्लेआम को अंजाम देने के बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली.

रिपोर्ट के मुताबिक, पॉपुलर फूड मार्केट में हुई इस घटना में मारे गए चार सिक्योरिटी गार्ड इसी बाजार में काम करते थे. यह घटना बैंकॉक के Or Tor Kor मार्केट में हुई, जो Chatuchak मार्केट से थोड़ी दूरी पर है.

बैंकॉक के डिप्टी पुलिस चीफ वोरापट सुकथाई ने कहा कि पुलिस इस घटना के पीछे की मंशा की जांच कर रही है. अभी तक यह मास शूटिंग का मामला है. लेकिन यह भी जांच की जा रही है कि क्या इस शूटिंग का मौजूदा थाईलैंड-कंबोडिया के बीच के सीमा विवाद से कोई कनेक्शन है या नहीं?

पुलिस फिलहाल मृतक हमलावर की पहचान जानने में जुटी है. नेशनल पुलिस चीफ किटरैट ने कहा कि जांच के त्वरित आदेश दिए गए हैं. पुलिस अधिकारी हमले के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

बता दें कि अतीत में भी थाईलैंड में गन वायलेंस की वारदातें हुई हैं. मई महीने में ही 33 साल के एक शख्स ने शूटिंग को अंजाम दिया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article