जिले के तारडीह प्रखंड स्थित ककोढा गांव में मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जुलूस के दौरान ले जाया जा रहा झंडा अचानक ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे करंट फैल गया और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
X
हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, 1 की मौत
जिले के तारडीह प्रखंड स्थित ककोढा गांव में मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जुलूस के दौरान ले जाया जा रहा झंडा अचानक ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे करंट फैल गया और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग झुलस गए.
हादसे के बाद जुलूस में अफरा-तफरी मच गई. घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना की पुष्टि दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
बिजली बंद नहीं करने की लापरवाही पर उठे सवाल
मुहर्रम जैसे संवेदनशील आयोजन के दौरान बिजली आपूर्ति बंद क्यों नहीं की गई, इसकी जांच की जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर भी जवाबदेही तय की जाएगी.
मौके पर प्रशासन और पुलिस की तैनाती
घटना के बाद इलाके में स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है. प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थानीय लोगों की हरसंभव मदद की जा रही है.
---- समाप्त ----