दिल्ली के यमुना घाट पर भरा इतना पानी कि फुटपाथ पर हो रहा अंतिम संस्कार, चारों ओर बाढ़ से हाहाकार

3 days ago 1

दिल्ली में यमुना डरा रही है. राजधानी दिल्ली में लोगों ने बाढ़ कम ही देखी है. यमुना का जलस्तर बढ़ता है तो पास के निचले इलाकों तक पानी भर जाता है लेकिन इस बार तो रिंग रोड तक पानी आ गया है. सीएम दफ्तर तक यमुना का सैलाब पहुंच गया है. 

सिविल लाइंस के बेला रोड पर स्थित स्वामी नारायण मंदिर भी यमुना के पानी में डूबा हुआ है. दिल्ली सचिवालय के अंडरपास का यह वीडियो है जहां बाढ़ का पानी दिल्ली सचिवालय की तरफ तेजी से आ रहा है.

श्मशान घाटों में भरा पानी, फुटपाथ पर अंतिम संस्कार
यमुना ने उन घाटों को भी पानी-पानी कर दिया जहां दाह संस्कार होता रहा है. निगम बोध घाट और गीता कॉलोनी श्मशान घाट का बुरा हाल है. निगम बोध घाट को तो अंतिम संस्कार के लिए बंद कर दिया गया है. यहां आ रहे लोगों को पंचकुइयां श्मशान घाट भेजा जा रहा है. वहीं, गीता कॉलोनी श्मशान घाट के फुटपाथ पर ही लोग दाह संस्कार कर रहे हैं.

Water of Yamuna river inundates premises of the Nigam Bodh Ghat, in New Delhi (PTI Photo)

NH 44 अलीपुर के पास धंसा फ्लाईओवर
दिल्ली के अलीपुर इलाके से आई डराने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां NH 44 पर फ्लाईओवर का हिस्सा धंस गया है. बारिश के बाद फ्लाईओवर पर एक बड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें एक ऑटो फंस गया. हादसे में ऑटो रिक्शा का ड्राइवर घायल हो गया है. जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


राजधानी दिल्ली में यमुना का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है. उफनती यमुना के कारण यमुना बाजार का तटीय इलाका, मॉनेस्ट्री मार्केट, कश्मीरी गेट समेत कई इलाके लबालब हैं. पुराना रेलवे पुल आवाजाही के लिए बंद है. 


यमुना में डूब गए ये इलाके
मॉनेस्ट्री और यमुना बाजार पानी में डूब गए हैं. मॉनेस्ट्री में घरों में पानी घुस आया है. लोगों को कैंपों में शिफ्ट किया गया है. यमुना बाजार इलाका तो पूरी तरह दरिया बन गया है. अगर हथिनीकुंड बैराज से ओर पानी छोड़ा गया तो दिल्ली में खतरा अधिक बढ़ जाएगा. 

कितना है यमुना का जलस्तर?
राहत की बात है कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर कम होना शुरू हो गया है. सुबह 8 बजे यमुना का जलस्तर 207.48 मीटर था जो दोपहर 12 बजे के करीब 2 सेंटीमीटर नीचे पहुंच गया है. दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है. दिल्ली में यमुना नदी का खतरे का निशान 205.33 मीटर पर है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article