सितंबर का महीना धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक कई फिल्में रिलीज होने वाली है. जिसमें ऑडियंस को एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, थ्रिलर और ड्रामा देखने को मिलेगा. सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि अलग-अलग भाषाओं की कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी. जानिए इस लिस्ट में किन फिल्मों का नाम शामिल है.
अगर आप टाइगर श्रॉफ के एक्शन के शौकीन हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. फिल्म बागी 4 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें टाइगर और संजय की जबरदस्त फाइट देखने को मिल रही है. ये हिंदी फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी.
तमिल फिल्म 'दिल मद्रासी' का ट्रेलर देख फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. इस फिल्म को श्री लक्ष्मी मूवीज के बैनर तले बनाया गया है. इसमें एक्टर शिवाकार्तिकेय के अलावा रुक्मिणी वासंथ और विद्युत जामवाल हैं. फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी.
मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केडी द डेविल' का भी लोगो को बेसब्री से इंतजार है. साउथ सिनेमा के फेमस एक्टर ध्रुव सरजा की इस फिल्म में संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही जैसे स्टार्स की भी दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. ये फिल्म 4 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो फिर सिंतबर में आपका इंतजार खत्म होने वाला है. हॉलीवुड की पॉपुलर हॉरर सीरीज का आखिरी पार्ट 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये प्योर लव स्टोरी फिल्म है.
नील नितिन मुकेश भी बड़े पर्दे पर अपनी वापसी के लिए दम तैयार हैं. उनकी फिल्म 'एक चतुर नार' 12 सितंबर को रिलीज होने वाली है. उनके साथ इस फिल्म में दिव्या खोसला नजर आएंगी. ये कॉमेडी फिल्म है.
वहीं अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी' सीरीज अपने मजेदार कोर्टरूम ड्रामे के लिए फेमस है. इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. ये फिल्म 19 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है.
'जॉली एलएलबी 3' के साथ सिनेमाघरों में एक फिल्म और रिलीज होने वाली है. जिसका नाम 'निशांची' है. बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे इस फिल्म के से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है. फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी