ग्रेटर नोएडा का निक्की मर्डर केस इस वक्त सुर्खियों में है. निक्की से पति विपिन ने दहेज के लिए पहले मारपीट की, फिर आग लगा दिया था. घटना वाले दिन यानि कि 21 अगस्त को निक्की को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था. जहां परिजनों की तरफ से झूठ बोला गया और फोर्टिस अस्पताल में जलने की वजह सिलेंडर का फटना बताया गया.
हालांकि, क्राइम सीन पर पुलिस गई तो मौके पर सिलेंडर फटने जैसा कोई सबूत नहीं मिला था. बल्कि मौके से थिनर की बोतल, लाइटर मिला था. पुलिस अब फोर्टिज अस्पताल के डॉक्टर का बयान लेगी की सिलेंडर फटने वाला बयान किसने दिया था. पुलिस फोर्टिस अस्पताल का सीसीटीवी भी लेगी. ताकि पुलिस यह पता लगा सके कि हॉस्पिटल में कौन-कौन मौजूद था.
यह भी पढ़ें: निक्की मर्डर केस: एक कत्ल, दो कहानी और गहराता रहस्य... पड़ोसी-परिजन के दावे अलग, किस पर करें यकीन?
निक्की की बहन कंचन ने दिया था ये बयान
घटना के वक्त मौजूद निक्की की बहन कंचन ने कहा था कि सास सौर पति आग लगा कर भाग गए थे. निक्की को पड़ोस का व्यक्ति देवेंद्र अस्पताल लेकर गया था. पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी से अब पता लगाएगी कि अस्पताल लेकर कौन गया था. साथ ही हॉस्पिटल में कौन-कौन मौजूद था.
वहीं, पुलिस को दिए बयान में सास और ससुर ने बताया है कि वो निक्की को खुद अस्पताल लेकर गए थे. अगर हमने आग लगाया होता तो अस्पताल क्यों लेकर जाते? पुलिस ने कंचन का भी बयान लिया है. जिसमें कंचन ने बताया है कि मारपीट का जो वीडियो वायरल हुआ है वो 11 फरवरी का है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ दहेज ही नहीं, रील और पार्लर को लेकर भी झगड़ा था... निक्की भाटी हत्याकांड में अब हुए ये नए खुलासे
साथ ही पुलिस ने कंचन का मोबाइल-फोन भी चेक किया. जिस से पता चला कि उसने जो निक्की का आग से जलने वाला वीडियो बनाया था वो 5 बजकर 45 मिनिट पर बनाया था. यानी निक्की को आग 5 बजकर 44 मिनिट पर लगी होगी.
अब इस टाइमिंग के आधार पर CCTV फुटेज CDR लोकेशन के जरिए पुलिस पता लगाएगी कि घर का कौन-कौन मेंबर कहां-कहां था? सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुए हैं, उन सभी की जांच भी पुलिस कर रही है. विपिन के पिता की दुकान पर CCTV लगा है, लेकिन उस वक्त लाइट नहीं थी. इसलिए कुछ रिकॉर्ड नहीं हुआ था.
विपिन के खिलाफ 2024 में भी दर्ज हुआ था मारपीट का मामला
निक्की के पति आरोपी विपिन के खिलाफ नोएडा के जारचा पुलिस स्टेशन में एक लड़की ने अक्टूबर 2024 में भी FIR दर्ज करवाई थी. यह एफआईआर मारपीट और शोषण को लेकर दर्ज कराई गई थी. सूत्रों के मुताबिक उस लड़की से विपिन का अफेयर चल रहा था. विपिन की वाइफ निक्की और उसकी बहन ने विपिन और उस लड़की को रंगे हाथ पकड़ा था. बाद में विपिन ने खुद को सही साबित करने के लिए लड़की की पिटाई कर दी थी.
---- समाप्त ----