नेपाल में पिछले दो दिनों से जारी हिंसा ने बहुत कुछ खाक कर दिया. काठमांडू में पूर्व प्रधानमंत्रियों शेर बहादुर देउबा, झालानाथ खनाल और पुष्प कमल दहल प्रचंड के घरों में आग लगा दी गई. प्रदर्शनकारियों ने कांतिपुर मीडिया हाउस के सेंट्रल बिजनेस पार्क को भी आग के हवाले कर दिया, जहां कई गाड़ियों के शोरूम भी जल गए.
TOPICS: