पड़ोसी देश नेपाल में चार दिनों से जारी अनिश्चितता का भंवर अब खत्म होने वाला है. भारतीय समय के अनुसार, सुबह 8:45 बजे सुशीला करके अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कर सकती हैं. नेपाल के राष्ट्रपति संसद भंग करने के लिए तैयार हो गए हैं, जिसके बाद अंतरिम सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है. यह एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि बताया गया है कि वह नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस भी रह चुकी हैं और अब अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर एक नया इतिहास रचने जा रही हैं.
TOPICS: