नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाने के सरकार के फैसले के खिलाफ़ जबरदस्त बवाल चल रहा है. नौजवान सड़कों पर उतर आए और संसद परिसर तक घुस गए. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ी और कई जगहों पर आगजनी भी की. सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. अब तक पांच प्रदर्शनकारियों की मौत की पुष्टि हुई है और 300 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं.
TOPICS: