उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां दिनदहाड़े एक महिला से गैंगरेप और लूट की घटना हुई है. मामला सैनी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 का है. यहां एक महिला सड़क किनारे गुटखा-पान की दुकान चलाती है. शनिवार सुबह लगभग 11 बजे महिला दुकान में अकेली थी, क्योंकि उसका पति किसी जरूरी काम से बाहर गया हुआ था.
इसी दौरान बाइक सवार दो युवक दुकान पर पहुंचे. गुटखा लेने के बहाने एक युवक महिला का मुंह दबाकर उसे जबरन दुकान के अंदर खींच ले गया. महिला विरोध करती रही, लेकिन दूसरे युवक ने भी अंदर आकर उसके साथ दुष्कर्म किया. दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से महिला के साथ गैंगरेप किया और उसके पहने हुए जेवर भी लूट लिए.
दिनदहाड़े महिला से गैंगरेप
महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सैनी थाना पुलिस और एएसपी राजेश सिंह मौके पर पहुंचे. महिला को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना पर एडिशनल एसपी राजेश सिंह ने बताया कि महिला के पति की दुकान है और घटना के समय वह बाहर था. पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना हाईवे जैसे व्यस्त और सार्वजनिक स्थान पर हुई है, जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
---- समाप्त ----