उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक महिला ने एक ट्यूशन शिक्षक के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करने का मामला दर्ज कराया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बच्ची की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बच्ची की तलाश कर ली जाएगी. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
अधिकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक महिला ने एक ट्यूशन शिक्षक के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करने का मामला दर्ज कराया है. नॉलेज पार्क थाने के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने शनिवार रात शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 8 जुलाई से घर से लापता है.
अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि प्रियांशु नाम का एक युवक, जो उसकी बेटी को पढ़ाने के लिए घर आता था. उसे वही बहला-फुसलाकर ले गया है. सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: किडनैपिंग के बाद 13 साल के रोहित की मिली लाश, गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल
शिकायत के बात पुलिस ने टीचर के घर पर भी तलाशी की. लेकिन कुछ पता नहीं चला है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही छात्रा की तलाश कर ली जाएगी. सर्च के लिए पुलिस टीम के अलावा सीसीटीवी की भी मदद ली जा रही है.
---- समाप्त ----