दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लगातार हो रही बारिश के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम लग गया, जो व्यस्त समय (पीक आवर) में और बढ़ गया. दफ्तर से घर लौटने वाले लोग घंटों सड़कों पर फंसे रहे. स्थिति तब और बिगड़ गई, जब ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर अचानक आग लग गई, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया.
बता दें कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को नर्सरी से 12वीं कक्षा तक सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था.
यह आदेश बेसिक शिक्षा विभाग, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों पर लागू था. हालांकि, बेसिक शिक्षा और कम्पोजिट स्कूलों के शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी पर आने और विभागीय कार्य सामान्य रूप से करने के निर्देश दिए गए.
प्रशासन ने स्कूलों से आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) सहित गौतमबुद्ध नगर में हाल के दिनों में भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है.
---- समाप्त ----