पंजाब में बाढ़ से जनजीवन कैसे हुआ प्रभावित? तस्वीरों में देखें हालात

2 days ago 1

पंजाब में कुदरत का भीषण प्रकोप बरपा है, जहां सरहदी सूबे के 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. फाजिल्का, कपूरथला और गुरदासपुर जैसे जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. सतलुज, रावी और ब्यास नदियां उफान पर हैं, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है. फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सीमा से महज छह-सात किलोमीटर दूर स्थित कनवावाली गांव में पुल के ऊपर से सतलुज का पानी बह रहा है. कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है.

Read Entire Article