पटना: बॉयफ्रेंड से फिजिकल रिलेशन बनाने के दौरान नाबालिग लड़की ने तोड़ा दम

4 hours ago 1

Bihar News: राजधानी पटना में यौन संबंध बनाने के दौरान एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई. इस मामले में आरोपी नाबालिग लड़के को हिरासत में लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

दरअसल, जहानाबाद की एक नाबालिग लड़की को उसका नाबालिग मित्र पटना लाया और अपने दोस्त के घर में उसके साथ यौन संबंध बनाया. इस दौरान लड़की की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.  

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिनव ने बताया कि नाबालिग लड़की को उसका नाबालिग पुरुष मित्र जहानाबाद से पटना लाया और पटना जंक्शन के पास अपने एक दोस्त के घर ले गया. वहां दोनों ने यौन संबंध बनाया. इस दौरान लड़की की हालत बिगड़ गई. अस्पताल ले जाने में देरी होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई. लड़की पहले से ही कमजोर थी और उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था.

घटना के बाद लड़के ने लड़की के परिजनों को सूचना दी कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है, लेकिन परिजनों के पहुंचने से पहले ही लड़की की मृत्यु हो गई. पुलिस ने उस घर के मालिक और एक स्टाफ को भी गिरफ्तार किया, जहां लड़का और लड़की गए थे.

दोनों की दोस्ती एक महीने पहले हुई थी. लड़का मसौढ़ी का रहने वाला है और एक परीक्षा देने जहानाबाद गया था, जहां उसकी लड़की से दोस्ती हुई. इसके बाद दोनों सोशल मीडिया के जरिए लगातार चैट करते रहे.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी नाबालिग लड़के को हिरासत में लेकर मकान मालिक और एक स्टाफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

(रिपोर्ट: सुजीत कुमार)
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article