पटना में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आवास पर मोहर्रम के मौके पर सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का दृश्य देखने को मिला. जुलूस के आगमन पर लालू परिवार ने स्वागत किया. युवा तिरंगा फहराते हुए देशभक्ति का संदेश लेकर आए.
X
मुहर्रम पर लालू यादव ने देखा अखाड़ा प्रदर्शन
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बिहार की राजधानी पटना में स्थित आवास पर आज (रविवार) को मोहर्रम के मौके पर एक भावुक और सांप्रदायिक सौहार्द से भरा दृश्य देखने को मिला.
सरकारी आवास पर पहुंचा जुलूस
पटना में लालू यादव के सरकारी आवास पर आज मोहर्रम का जुलूस पहुँचा. लालू परिवार खुद बाहर निकलकर इस जुलूस को देखने पहुंचा.
तिरंगे के साथ उमड़ा उत्साह
भीड़ में उत्साह का माहौल देखने लायक था. युवक तिरंगे के साथ जुलूस में शामिल हुए, जो देशभक्ति और भाईचारे का प्रतीक बन गया.
लालू आवास के भीतर पहुंचा ताजिया
खास बात यह रही कि जुलूस में शामिल कुछ युवक ताजिया लेकर लालू यादव के आवास के अंदर भी पहुंचे. लालू यादव ने श्रद्धा भाव से ताजिया को देखा और सभी को मोहर्रम की मुबारकबाद दी.
यह भी पढ़ें: दरभंगा: मुहर्रम के जुलूस में हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, 1 की मौत, दर्जनभर झुलसे
भाईचारे और समरसता का संदेश
इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग लालू यादव से मिलने भी पहुंचे. पूरा माहौल आपसी भाईचारे, सम्मान और सांस्कृतिक समरसता से भरपूर नजर आया.
इंसानियत और एकता का पैगाम
मोहर्रम के इस मौके पर लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि धर्म और मज़हब से ऊपर है — इंसानियत और एकता.
इनपुट: शुभम निराला
---- समाप्त ----