पटना में रविवार को बदमाशों ने एक स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्याकांड को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब स्कूल संचालक अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे.
X
पटना में स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या
पटना में लगातार हो रही हत्या ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. पुलिस एक घटना का निष्पादन कर नहीं पाती कि अपराधियों द्वारा दूसरी घटना को अंजाम दे दिया जा रहा है. ताजा मामला पटना से सटे खगौल थाना क्षेत्र के DAV पब्लिक स्कूल के पास का बताया जा रहा है. जहां रविवार को अपराधियों ने निजी स्कूल संचालक को गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजवाया. मृतक की पहचान खगौल थाना क्षेत्र मुस्तफापुर गांव के रहने वाले अजीत कुमार के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि अजीत स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: पटना: बिजनेसमैन खेमका हत्याकांड का संदिग्ध हिरासत में, हो सकते हैं कई खुलासे
जांच के लिए SIT गठित
घटना को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूटी सवार एक व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने एक गोली मृतक के सिर में मारी है. मौके वारदात से गोली का खोखा बरामद किया गया है. मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई. आस पास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले बीते दिनों पटना में ही बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लेकिन पुलिस अभी तक इस हत्याकांड क हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.
---- समाप्त ----