लखीमपुर खीरी में पति-पत्नी के विवाद के बाद गुस्साई महिला ने एक महीने की बेटी को तालाब में डुबाकर मार डाला. घटना मोहम्मदी थाना क्षेत्र के खेतहरा गांव की है. सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मां कुसुम को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
X
मां ने एक माह की बेटी को तालाब में डुबाकर ले ली जान (Photo: ITG)
पति- पत्नी के बीच झगड़े या उनके रिश्ते में खटास का सबसे अधिक प्रभाव उनके बच्चों की मानसिक स्थिति पर पड़ता है. वहीं कई बार नाबालिग या बेजुबान नवजात बच्चे हिंसा का भी शिकार हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से हाल में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के खेतहरा गांव में पति पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद में गुस्साई मां ने अपनी एक महीने की दुधमुंही मासूम बेटी की ही जान ले ली. उसने बच्ची को तालाब में डुबाकर मौत के घाट उतार दिया.
बताया जाता है कि खेतहरा गांव के रहने वाले भूप सिंह राठौड़ का अपनी पत्नी कुसुम के बीच बीती रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद कुसुम नाराज होकर अपनी एक महीने की बेटी को लेकर घर से बाहर चली गई. जब भूप सिंह राठौड़ अपनी पत्नी और बेटी को ढूंढने निकाला तो गांव के बाहर एक तालाब के किनारे उसकी बेटी का शव बरामद हुआ. भूप सिंह राठौड़ ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से बरामद हुई एक महीने के मासूम बच्ची के शव को पंचनामा भरकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मासूम बच्ची को डुबाकर मौत के घाट उतारने वाली उसकी मां कुसुम को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.
जिले के एडिशनल एसपी वेस्ट आनंद कुमार ने बताया कि थाना मोहम्मदी पर एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी कुसुम पर उसकी एक माह की बेटी की हत्या का आरोप लगाया गया है. इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जांच के बाद आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया है. बच्ची के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम और पंचानामा कराया जा रहा है .
---- समाप्त ----