पुरानी यादें ताजा करने लौटी 'हैप्पी गिलमोर 2', मजेदार कॉमेडी और कहानी से हंसाएंगे एडम सैंडलर

8 hours ago 1

बचपन की कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो सदा के लिए हमारी याद में घर करके बैठ जाती हैं. कुछ ऐसी फिल्में होती हैं जिन्हें हमने हमारे बचपन में देखी होती हैं और उन्हें जब हम दोबारा कहीं देखते हैं तो वो आपकी यादों को ताजा कर देती हैं. अमेरिकन एक्टर एडम सैंडलर 90s के दशक में फिल्म 'हैप्पी गिलमोर' लेकर आए थे जिससे उन्होंने ऑडियंस का खूब एंटरटेनमेंट किया था. अब करीब 30 सालों के बाद वो इसका सीक्वल लेकर आ चुके हैं. कैसी है ये 'हैप्पी गिलमोर 2'? आइए, आपको विस्तार से बताते हैं.

30 साल बाद लौटा 'हैप्पी गिलमोर', कैसी है उसकी लाइफ?

'हैप्पी गिलमोर' 1996 में आई थी जिसमें हमें दिखाया गया कि हैप्पी (Adam Sandler) अब गोल्फ का चैम्पियन बन चुका है. उससे लंबी और बेहतरीन हिट और कोई नहीं मार सकता है. उसकी जिंदगी में एक दादी और पत्नी वर्जीनिया (Julie Bowen) है जिनके साथ वो हंसी खुशी के पल बिता रहा है. वक्त बीतने के साथ-साथ उसके पांच बच्चे भी हो जाते हैं. लेकिन तभी हैप्पी की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है जब उसकी पत्नी और दादी गुजर जाते हैं. वो गोल्फ खेलना हमेशा के लिए छोड़ देता है.

हैप्पी अब एक शराबी बन चुका है जिसके पास पैसों की कमी है. उसके बच्चे बड़े हो चुके हैं और वो उन्हें एक अच्छी लाइफ देना चाहता है. हैप्पी की बेटी वियना (Sunny Sandler) पैरिस जाकर अपना डांसिंग का सपना पूरा करना चाहती है. और हैप्पी एक अच्छे पिता होने का फर्ज निभाना चाहता है.

अब उसे अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए पैसे जुटाने हैं जिसके लिए उसे ना चाहते हुए भी दोबारा गोल्फ खेलना शुरू करना है. अब क्या हैप्पी अपनी बेटी और परिवार की बुरी हालत को सुधार पाएगा? क्या वो दोबारा वही हैप्पी गिलमोर बन पाएगा जिसकी दुनिया एक समय में दीवानी हुआ करती थी? इन सभी सवालों के जवाब आपको फिल्म देखकर मिल जाएंगे.

मजेदार है कहानी, पुरानी यादें होंगी ताजा

अक्सर हमने हॉलीवुड की फिल्मों में देखा है कि जब भी किसी फिल्म का सीक्वल बनाया जाता है, तो उसकी कहानी पर ज्यादा ध्यान ना देकर सिर्फ फिल्म के लेवल को और ऊपर करने की कोशिश होती है. एडम सैंडलर जब पिछली बार अपनी फिल्म 'मर्डर मिस्ट्री' का सीक्वल लेकर आए थे, तब उसमें वो बात नजर नहीं आई थी जैसी ओरिजिनल फिल्म में थी. लेकिन 'हैप्पी गिलमोर 2' के साथ ऐसा हरगिज नहीं हुआ है. 

एडम सैंडलर, जिनका इस फिल्म को बनाने में पूरा हाथ रहा है उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि हैप्पी गिलमोर की इस कहानी को एक फ्रेश फील मिले. ऑडियंस को इसे देखते वक्त ऐसा बिल्कुल भी ना लगे कि वो वही पुरानी फिल्म का एक अपग्रेड वर्जन देख रहे हैं. 'हैप्पी गिलमोर 2' एक सही मायने में अच्छा सीक्वल है जिसकी कहानी सचमुच देखने लायक है. एडम सैंडलर ने हैप्पी गिलमोर को 30 साल बड़ा करने के बाद उसमें दिखाए बदलावों को बेहद सही तरीके से दर्शाया है.

हैरान करेंगे कैमियो, एक्टर्स की कॉमिक टाइमिंग भी लाजवाब

'हैप्पी गिलमोर 2' में कई सारे सरप्राइज भी देखने मिले हैं. एडम सैंडलर ने अपनी इस फिल्म में लोगों को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. उन्होंने पूरी कोशिश की कि वो इसे ज्यादा से ज्यादा एंटरटेनिंग बना पाएं और वो इसमें कामयाब भी हुए. फिल्म में 90s वाली 'हैप्पी गिलमोर' की कास्ट तो शामिल है ही, मगर साथ में कुछ नए एक्टर्स भी इसमें मौजूद हैं जिन्होंने स्क्रीन पर अपनी प्रेजेंस से इस फिल्म को मजेदार बनाया है. 

एडम सैंडलर 'हैप्पी गिलमोर 2' से एक बार फिर ये बात साबित करने में सफल हुए हैं कि आखिर क्यों उन्हें हॉलीवुड में सबसे बेस्ट कॉमिक एक्टर्स में से एक कहा जाता है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और फिल्म में पैदा किए हुए सीन्स आपकी हंसी को बढ़ाने का सही काम करते हैं. जब आप ये फिल्म देखने बैठते हैं तो ये कब खत्म हो जाती है इसका अंदाजा भी नहीं लग पाता है. एडम सैंडलर ने एक फुल फैमिली एंटरटेनर फिल्म बनाई है जिसमें उन्होंने अपनी रियल लाइफ फैमिली को भी शामिल किया है. 

आज के समय में आई कुछ कॉमेडी फिल्मों में 'हैप्पी गिलमोर 2' सबसे शानदार और मजेदार फिल्मों में से एक है. 'हैप्पी गिलमोर 2' एक ऐसी फिल्म है जिसे आप बिना किसी झिझक के अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर देख सकते हैं. अगर आपने पहली 'हैप्पी गिलमोर' देखी है, तो इसके सीक्वल को भी आप उतनी ही पसंद करेंगे जैसा पहली फिल्म को किया था. ये फिल्म खत्म होने के बाद आपके चेहरे पर एक हैप्पी सी स्माइल छोड़कर जाएगी.

---- समाप्त ----

Read Entire Article