चार्लोट ने बताया कि उन्हें लग रहा था कि उनका वजन थोड़ा बढ़ गया है और जींस टाइट हो रही है. उन्हें लगा शायद ये तनाव या रिलेशनशिप में आने की वजह से हुआ है. डॉक्टरों ने इसे 'क्रिप्टिक प्रेगनेंसी' बताया है, इसमें प्रेगनेंसी का जल्दी पता नहीं लगता.
X
AI Generated Image
ऑस्ट्रेलिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 20 साल की चार्लोट समर्स ने प्रेग्नेंसी का पता चलने के कुछ घंटे बाद ही बच्चे को जन्म दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.उन्हें प्रेग्नेंट होने का पता बच्चे के जन्म से सिर्फ 17 घंटे पहले चला, और जब डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड किया तो पता चला कि वो पहले ही 8 महीने से ज़्यादा गर्भवती हैं. डॉक्टरों ने इसे 'क्रिप्टिक प्रेगनेंसी' बताया है, इसमें प्रेगनेंसी का जल्दी पता नहीं लगता.
क्या है 'क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी '?
इस तरह की प्रेगनेंसी को कहते हैं "क्रिप्टिक प्रेगनेंसी", जिसमें महिला को आखिरी वक्त तक पता ही नहीं चलता कि वह गर्भवती है. ऐसे मामलों में पीरियड्स जैसी ब्लीडिंग होती रहती है और पेट ज्यादा नहीं बढ़ता है. इसके साथ ही बच्चे की मूवमेंट महसूस नहीं होती और वजन में ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता है.
वजन बढ़ने को लेकर डॉक्टर के पास गई थी महिला
चार्लोट ने बताया कि उन्हें लग रहा था कि उनका वजन थोड़ा बढ़ गया है और जींस टाइट हो रही है. उन्हें लगा शायद ये तनाव या रिलेशनशिप में आने की वजह से हुआ है. वह अब भी रेगुलर कपड़े पहन रही थीं और गर्भनिरोधक गोलियां ले रही थीं. चार्लोट 6 जून को एक डॉक्टर के पास ग्लूटेन सेंसिटिविटी की जांच करवाने गई थीं, लेकिन डॉक्टर ने रूटीन में प्रेगनेंसी टेस्ट करवाया और वह पॉजिटिव निकला.
फिर जब अल्ट्रासाउंड हुआ तो डॉक्टर भी चौंक गए कि वह 38 हफ्ते 4 दिन की प्रेग्नेंट थीं. इसके तुरंत बाद चार्लोट को अस्पताल भेजा गया, क्योंकि बच्चे के चारों ओर तरल (एमनियोटिक फ्लूइड) नहीं था. उन्हें प्रसव पीड़ा (लेबर) शुरू करवानी पड़ी और सिर्फ़ सात मिनट बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया. चार्लोट ने कहा कि सब कुछ अचानक हो गया मैं समझ ही नहीं पाई कि क्या हो रहा है. सब कुछ बहुत जल्दी हुआ. मैं बेहोश हो गई थी और फिर जब होश आया, तो मेरा बेटा मेरी गोद में था.
---- समाप्त ----