प्रेम प्रसंग में खूनी अंत! बंगाल में कॉलेज छात्रा की गोली मारकर हत्या, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

6 hours ago 1

बंगाल के कृष्णनगर में कॉलेज छात्रा ईशिता मलिक की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली बेहद पास से मारा गया है. आरोपी हत्या कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस के शुरुआती जांच के अनुसार, ईशिता आरोपी को पहचानती थी.

X

 ITG/tapas sengupta)

कृष्णनगर में कॉलेज छात्रा ईशिता मलिक की हत्या (Photo: ITG/tapas sengupta)

पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. कॉलेज छात्रा ईशिता मलिक की उसके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की पहचान हो चुकी है और वह ईशिता को उसके कांकरापाड़ा में पढ़ाई के दौरान से जानता था.

प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि हत्या की वजह उनके रिश्ते में आई दरार हो सकती है. हाल ही में ईशिता ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी, जिसके बाद यह घटना हुई.

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की जानकारी जल्द सामने आने की संभावना है. इलाके में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है.

यह खबर अपडेट की जा रही है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article