Dhurandhar Movie First Look: रणवीर सिंह इज बैक! कहना सही में गलत नहीं होगा. अपनी आने वाली फिल्म 'धुरंधर' के फर्स्ट लुक में बेहद खौफनाक अंदाज में नजर आ रहे रणवीर का अंदाज आपके रोंगटे खड़े कर देगा. ये फिल्म आदित्य धर के निर्देशन में बन रही है और इसके साथ ही रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है. रणवीर ने अपने करियर में कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं, लेकिन ये किरदार बिल्कुल अलग और नया लगता है. उन्होंने अपने जन्मदिन पर फैंस को सही मायने में सरप्राइज कर दिया है.
किलर लुक में रणवीर
रणवीर फिल्म के फर्स्ट लुक में लंबे बालों और मुंह में सिगरेट लेकर स्वैग दिखा रहे हैं. ये 'खलनायक' ऑन-स्क्रीन बर्बरता के साथ खूंखार रूप में दिखता है, जैसे कि मारना और खून-खराबा करना उनके लिए बस खेल हो. किसी बड़ी मेहनत के बिना. बैकग्राउंड में जोरदार पंजाबी म्यूजिक बज रहा है, जो इसे और कूल फील दे रहा है. रणवीर फर्स्ट लुक में न सिर्फ खतरनाक लुक दे रहे हैं, बल्कि सनी देओल से रिलेटेड डायलॉग तक मारते दिख रहे हैं. वो कहते हैं- मैं घायल हूं इसलिए घातक हूं.
इस 2 मिनट 40 सेकंड के एक धमाकेदार फर्स्ट लुक ने रहस्य, सख्ती और हाई-ऑक्टेन एक्शन का जबरदस्त मेल तैयार किया है. इस धमाकेदार विजुअल को शेप दे रहा है संगीतकार शश्वत, जिसमें जैस्मिन संडलास की आवाज है और एक खास कोलैबॉरेशन है Hanumankind के साथ. रणवीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा- एक आग भड़क उठेगी. अनजाने मर्दों की सच्ची कहानी को जानो. फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी.
टीजर पर फिदा फैंस
रणवीर के अलावा फिल्म के बाकी अहम कलाकार जैसे संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल के भी फर्स्ट लुक रिलीज किए गए हैं. जो कि बेहद प्रॉमिसिंग लग रहे हैं. मार-धाड़ से भरपूर इस कहानी में सबसे इंटरेस्टिंग आर. माधवन लग रहे हैं, जिनका हुलिया ही पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है. उन्हें पहचानना तक मुश्किल है. वहीं तमिल एक्ट्रेस सारा अर्जुन भी फिल्म की लीड हीरोइन के तौर पर सामने आई हैं.
फैंस सभी को बेहद पसंद कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि रणवीर का ये खतरनाक लुक उन्हें पद्मावत के अलाउद्दीन खिलजी की याद दिला रहा है. वो अपने फॉर्म में वापस आ चुके हैं. फैंस के मुताबिक फिल्म हिट है.
रणवीर ने डिलीट की थी पोस्ट
बता दें, शनिवार शाम रणवीर सिंह ने अपने जन्मदिन (6 जुलाई) से ठीक पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारी पोस्ट्स डिलीट कर दी थीं. उनके प्रोफाइल पर एक भी पोस्ट नहीं बची थी, सिर्फ एक इंस्टा स्टोरी नजर आई जिसमें “12:12” लिखा था और साथ में दो तलवारों के इमोजी थे.
अब इसकी वजह सामने आ गई है. वो धुरंधर के धमाकेदार फर्स्ट लुक के लिए मंच साफ कर रहे थे. ये रणवीर सिंह का नया अवतार है, और उन्होंने इसकी शुरुआत बेहद रहस्यमय अंदाज में की.
गौरतलब है कि रणवीर सिंह आखिरी बार बतौर लीड 2023 की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे. इसके बाद वो पिछले साल रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में एक बार फिर सिंबा के रोल में कैमियो करते दिखे थे.
---- समाप्त ----