बलिया: पूर्व BJP विधायक और पूर्व सांसद के बेटे आपस में भिड़े, समर्थकों में हुई जमकर मारपीट

6 hours ago 1

बलिया जिले में बीजेपी के दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए. उनके बीच मारपीट हो गई. इसमें कई लोग चोटिल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. मामला पुलिस तक पहुंच गया है.

X

मारपीट के बाद घायलों संग थाने पर बैठे पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ( Photo- ITG)

मारपीट के बाद घायलों संग थाने पर बैठे पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ( Photo- ITG)

उत्तर प्रदेश के बलिया से हैरान करने वाली खबर सामने आई, जहां बीजेपी के दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए. उनके बीच मारपीट हो गई. इसमें कई लोग चोटिल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल, मामला पुलिस तक पहुंच गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच-पड़ताल चल रही है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 
   
दरअसल, बलिया में बीजेपी के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्‍त के बेटे और बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि बीते दिन बैरिया थाना क्षेत्र में एक अंत्येष्टि स्थल पर सुरेंद्र सिंह और पूर्व सांसद के बेटे विपलेन्द्र पहुंचे हुए थे. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद बात इतनी बढ़ी की दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मारपीट में पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह, उनके बेटे विद्याभूषण उर्फ हजारी सिंह समेत चार लोग चोटिल हो गए. वहीं, दूसरे पक्ष से पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे विपलेन्दु सहित चार लोग चोटिल हुए हैं. दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले थे. 

फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है. पुलिस का कहना है कि बैरिया थाना क्षेत्र के हुकुम छपरा घाट के अंत्येष्टि स्थल पर पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र विपलेन्द्र प्रताप सिंह और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बात मारपीट में बदल गई. इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. 

उधर, घटना से गुस्साये पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह समर्थकों संग थाने पहुंच गए. उन्होंने पुलिस से सख्त एक्शन की मांग की है. पुलिस भी इस हाईप्रोफ़ाइल मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. मुकदमा तो दर्ज हो गया है, अब देखना है कि कार्रवाई क्या होती है. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article