उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस की संयुक्त टीम ने एक सक्रिय लुटेरा गैंग का भंडाफोड़ किया है. पकड़े गए 7 लुटेरे सार्वजनिक परिवहन जैसे सरकारी बसों और ऑटो में सफर कर महिलाओं के बैग से गहने व नगदी चोरी करते थे. सभी आरोपी पश्चिमी यूपी के बागपत, हापुड़ और मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं, जो गैंग बनाकर बांदा और आस-पास के जिलों में वारदात को अंजाम देते थे.
एनकाउंटर में गैंग का भंडाफोड़, सरगना घायल
दरअसल, त्योहारों को देखते हुए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बस में सवार होकर लूट की फिराक में हैं. घेराबंदी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की. इस दौरान गैंग का सरगना मोहसिन घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों का सामान बरामद
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे महिलाओं को निशाना बनाकर बैग की चेन काटते थे और गहने व कैश गत्ते (कार्टन) में रखकर बेच देते थे. इनके कब्जे से 150 ग्राम सोना, 600 ग्राम चांदी के गहने, ₹21 हजार नगदी और दो अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस को मिला इनाम, आरोपियों पर पहले से थे केस दर्ज
ASP शिवराज ने बताया कि गैंग के खिलाफ बांदा और अन्य जिलों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी में मोहसिन, हारून, इमरान खान, नूरुद्दीन, फारुख (सभी बागपत), इस्लामुद्दीन (मुजफ्फरनगर) और मनोज (हापुड़) को जेल भेजा जा रहा है. वहीं, एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
---- समाप्त ----