बस्तियां डूबी, घरों में पानी... दिल्ली में अभी भी डेंजर लेवल के ऊपर बह रही यमुना

9 hours ago 1

दिल्ली में यमुना का जलस्तर घटकर 205.59 मीटर पर पहुंचा है, हालांकि यह अभी भी डेंजर लेवल से ऊपर है. हथिनी कुंड, वजीराबाद और ओखला बैराज से पानी का डिस्चार्ज जारी है, लेकिन स्तर में गिरावट से बाढ़ का खतरा कम हुआ है.

X

कालिंदी कुंज से यमुना नदी की तस्वीर (File Photo)

कालिंदी कुंज से यमुना नदी की तस्वीर (File Photo)

दिल्ली में यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. रविवार सुबह 7 बजे तक जल स्तर 205.59 मीटर दर्ज किया गया, जो अब भी डेंजर लेवल से ऊपर है. हथिनी कुंड, वजीराबाद और ओखला बैराज से पानी का डिस्चार्ज घटने के संकेत भी राहत की ओर इशारा कर रहे हैं.

मसलन, हथिनी कुंड बैराज से 51,857 क्यूसेक, वजीराबाद बैराज से 73,280 क्यूसेक और ओखला बैराज से 1,48,868 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जल स्तर में लगातार गिरावट के चलते राजधानी में बाढ़ का खतरा कम हुआ है.

खबर अपडेट हो रही है...

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article