बांग्लादेश में स्क्रैप कारोबारी की हत्या का मुख्य आरोपी टाइटन गाजी कौन है, क्या एक्सटॉर्शन रैकेट है पीछे?

20 hours ago 1

बांग्लादेश में एक स्क्रैप कारोबारी लाल चंद उर्फ सोहाग की हत्या के बाद ढाका में बवाल मच गया है. छात्र संगठन भी उनकी हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. इस केस में रैपिड एक्शन बटालियन ने टाइटन गाजी नाम के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, और कोर्ट ने उसे पांच दिनों की रिमांड पर भेजा है.

अयूब अली के बेटे लाल चंद उर्फ सोहाग की हत्या मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें मुख्य आरोपी महमूदुल हसन मोहिन, तारिक रहमान रॉबिन, आलमगीर, मुनीर और अब टाइटन गाजी को अरेस्ट किया गया है. ढाका ट्रिब्यून नाम की न्यूज संस्था के मुताबिक, इस केस में दर्ज की गई एफआईआर में 9 आरोपियों के नाम शामिल हैं और पुलिस अन्य अज्ञात आरोपियों की तलाश में भी जुटी है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में स्क्रैप कारोबारी की कंक्रीट के स्लैब से पीट-पीटकर हत्या, शव पर नाचते दिखे हमलावर

मुख्य आरोपी मोहिन भी पुलिस रिमांड पर

सोहाग की हत्या 9 जुलाई को शाम 6 बजे के करीब हुई थी, जब उसे मिटफोर्ड अस्पताल परिसर के पास ईंट और पत्थरों से पीट-पीट कर मार डाला गया. मामले के मुख्य आरोपी मोहिन और एक अन्य आरोपी रॉबिन को 10 जुलाई को ढाका मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्हें अलग-अलग अवधि के रिमांड पर भेजा गया है.

प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि जुबो दल के सदस्यों ने जबरन वसूली के लिए सोहाग की पत्थरों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के बाद अपराधियों ने उसके शव पर नाच भी किया. स्क्रैप डीलर लाल चंद उर्फ सोहाग की हत्या का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है, जिसमें भीड़ को उसके शव को घसीटते और उसपर कूदते देखा जा सकता है.

लाल चंद उर्फ सोहाग की हत्या की होगी स्पीडी ट्रायल

बांग्लादेश के लॉ एडवाइजर आसिफ नजरुल के वेरिफाइड फैन फेसबुक पेज पर  जानकारी दी गई है कि मिटफोर्ड अस्पताल इलाके में हुई हत्या के मामले को स्पीडी ट्रायल ट्रिब्यूनल में ट्रांसफर किया जाएगा. उन्होंने लिखा, "इस घटना में शामिल पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने इस मामले की जांच को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ शुरू कर दिया है."

नजरुल इस्लाम ने यह भी कहा, "सरकार मिटफोर्ड में हुई इस भयावह हत्या का त्वरित ट्रायल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है." यह मुकदमा स्पीडी ट्रायल ट्रिब्यूनल एक्ट की धारा 10 के तहत चलाया जाएगा ताकि केस जल्द निपटाया जा सके. बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने रिट पेटिशन भी दायर की है और मामले में हाई-पावर्ड ज्यूडिशियल कमिशन द्वारा सोहाग की हत्या की जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें: क्या भारत से बैर की साझा जमीन साथ लाएगी बांग्लादेश और पाकिस्तान को, चीन क्यों डाल रहा खाद-पानी?

हिंदू नहीं मुस्लिम है स्क्रैप डीलर लाल चंद

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में लाल चंद के हिंदू होने का दावा किया जा रहा है लेकिन लोकल मीडिया द डेली स्टार की रिपर्ट्स में उसके पिता का नाम अयूब अली, मां का नाम आलिया बेगम, और पत्नी का नाम लक्की बेगम बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सोहाग ने सात साल की उम्र में अपने पिता लाइटनिंग स्ट्राइक में अपने पिता को खो दिया था. 

बाद में उनकी मां अपने तीन बच्चों के साथ ओल्ड ढाका शिफ्ट हो गईं. यहां बड़े होकर सोहाग ने मिटफॉर्ड इलाके में "मेसर्स सोहाना मेटल्स" नाम से स्क्रैप की दुकान शुरू की. अब बताया जा रहा है कि उनकी हत्या में जो आरोपी शामिल हैं वे उससे कथित रूप से हर महीने दो लाख टके का एक्सटॉर्शन मांग रहे थे जो सोहाग देने में असमर्थ थे. इसी वजह से उसकी सरेआम हत्या कर दी गई.

---- समाप्त ----

Read Entire Article