बिहार के नवादा में दो बुर्कानशीं महिलाओं ने मोबाइल दुकान से दो महंगे मोबाइल चोरी कर लिए. चोरी की घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई, जिसमें महिलाएं मोबाइल को बुर्के की आस्तीन में छिपाती दिखीं. पहचान मुश्किल होने के कारण वे फरार हो गईं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
X
CCTV में कैद हुईं बुर्कानशीं चोरनी
बिहार में नवादा के नगर थाना क्षेत्र के सोनार पट्टी रोड में स्थित मोबाइल की एक दुकान पर दो बुर्कानशीं महिलाओं ने हाथ साफ कर दिया. उन्होंने शॉप से दो महंगे मोबाइल उड़ा दिए. वहां मौजूद लोगों को इसकी भनक भी नहीं लगी, लेकिन चोरी करने वाली इन महिलाओं को नहीं पता था कि दुकान में CCTV कैमरे भी लगे हैं जिनमें उनकी सारी करतूत कैद हो गई है.
दुकानदार को मोबाइल चोरी का उस समय पता चला जब दोनों महिलाएं मोबाइल लिए बगैर ही वहां से चली गईं. इसके बाद दुकानदार ने जब मोबाइलों को चेक किया तो उनमें से हजारों रूपये की कीमत के दो रियल मी मोबाइल गायब थे. दुकानदार मो. नेहाल खान ने जब अपने शॉप में लगे CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो फुटेज में दो बुर्कानशीं महिला मोबाइल की चोरी कर मोबाइल को अपने बुर्के की आस्तीन में छिपाती दिखीं.
लेकिन जब तक मोबाइल चोरी का पता चला तब तक बुर्का पहनकर आई ये दोनों महिलाएं बिना कुछ लिए मोबाइल शॉप से जा चुकी थीं. दुकानदार की लाख कोशिश के बावजूद भी बुर्का पहने होने के कारण महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी. सोशल मीडिया पर दोनों बुर्का चोरनी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देख हर कोई हैरान है कि ऐसे कैसे कोई खुलेआम चोरी करने की हिमाकत कर सकता है.
Input: सुमित
---- समाप्त ----