उत्तर प्रदेश के बांदा में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां गुटखा खाने पर पति की डांट से आहत होकर एक 25 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
X
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. (Screengrab)
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां शहर कोतवाली क्षेत्र में एक 25 वर्षीय विवाहिता ने महज इसलिए फांसी लगाकर जान दे दी, क्योंकि उसके पति ने उसे गुटखा खाने को लेकर डांट दिया था. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की.
जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान पूनम के रूप में हुई है, जिसकी शादी साल 2019 में सम्राट सिंह नाम के युवक से हुई थी. पूनम का एक बेटा भी है. परिजनों का कहना है कि पूनम को गुटखा खाने की आदत थी. वह अक्सर छिप-छिपकर गुटखा खाती थी. घटना वाले दिन उसका पति सम्राट सिंह उसे गुटखा खाते हुए देख लिया और इस पर नाराजगी जताते हुए डांट लगाई. पति की डांट से पूनम बेहद आहत हो गई.
यह भी पढ़ें: आगरा: पति को देख गुटखा खाने लगी पत्नी, तलाक तक पहुंच गई बात, फिर...
महिला ने गुस्से में आकर कमरे में जाकर फांसी लगा ली. जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकली तो अन्य लोग कमरे में गए तो चीख-पुकार मच गई. परिजनों ने उसे नीचे उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक (SHO) बलराम सिंह ने बताया कि महिला की आत्महत्या का मामला सामने आया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद की बात सामने आई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.
---- समाप्त ----