बॉलीवुड की सेंसेशनल सिंगर नेहा कक्कड़ की जादुई आवाज और उनके गाने सीधा दिल तक उतर जाते हैं. मगर गानों के साथ उनका सिजलिंग स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस भी फैंस को क्रेजी कर देता है.
( Photo: Instagram @nehakakkar, @mr_photographer00)
हाल ही में एक्ट्रेस का नया सॉन्ग 'तू प्यासा है' रिलीज हुआ. गाने में नेहा एक्टर डिनो मोरिया संग सिजलिंग डांस परफॉर्मेंस देती दिखीं. उन्होंने अपने किलर डांस मूव्ज से फैंस का दिल जीत लिया.
( Photo: Instagram @nehakakkar, @mr_photographer00)
मगर डांस और गाने के साथ नेहा का लुक भी चर्चा में बना हुआ है. नेहा ने अपनी कई स्टाइलिश तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उनके सिजलिंग लुक के फैंस दीवाने हो गए हैं.
( Photo: Instagram @nehakakkar, @mr_photographer00)
शिमरी ब्रालेट के साथ उन्होंने मैचिंग शिमरी शॉर्ट स्कर्ट पहनी. इस लुक के साथ नेहा ने मिनिमल जूलरी कैरी की. उन्होंने सिर्फ ईयररिंग्स और दोनों हाथों में मल्टीलेयर ब्रेसलेट पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया.
( Photo: Instagram @nehakakkar, @mr_photographer00)
शिमरी ड्रेस संग नेहा ने अपने मेकअप को सटल रखा. न्यूड लिपस्टिक, ग्लॉसी बेस और ड्रामेटिक आई लुक में वो स्टनिंग लगीं. नेहा ने अपने बालों को वेट लुक दिया, जिसने उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाया.
( Photo: Instagram @nehakakkar, @mr_photographer00)
नेहा कक्कड़ ने ग्लैमरस लुक में कई किलर पोज दिए. वो पानी में कहर ढाती दिखाई दीं. नेहा के पोज, एक्सप्रेशन्स, लुक, स्टाइल स्टेटमेंट हर चीज ऑन पॉइंट हैं.
( Photo: Instagram @nehakakkar, @mr_photographer00)
सिंगर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. नेहा का बोल्ड अवतार फैंस को मदहोश कर रहा है. कमेंट सेक्शन में फैंस सिंगर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. नेहा को कोई डीवा बता रहा है तो कोई उन्हें किलर गर्ल का टैग दे रहा है.
( Photo: Instagram @nehakakkar, @mr_photographer00)
नेहा के लुक और दिलकश अदाओं पर फैंस दिल हार बैठे हैं. वैसे आपको कैसा लगा नेहा कक्कड़ का ये गॉर्जियस अंदाज?
( Photo: Instagram @nehakakkar, @mr_photographer00)