ब्रालेट-शॉर्ट स्कर्ट में नेहा कक्कड़ का ग्लैमरस लुक, पानी में दिए किलर पोज

3 hours ago 1

neha kakkar

बॉलीवुड की सेंसेशनल सिंगर नेहा कक्कड़ की जादुई आवाज और उनके गाने सीधा दिल तक उतर जाते हैं. मगर गानों के साथ उनका सिजलिंग स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस भी फैंस को क्रेजी कर देता है. 

( Photo: Instagram @nehakakkar, @mr_photographer00)

neha kakkar

हाल ही में एक्ट्रेस का नया सॉन्ग 'तू प्यासा है' रिलीज हुआ. गाने में नेहा एक्टर डिनो मोरिया संग सिजलिंग डांस परफॉर्मेंस देती दिखीं. उन्होंने अपने किलर डांस मूव्ज से फैंस का दिल जीत लिया. 

( Photo: Instagram @nehakakkar, @mr_photographer00)

neha kakkar

मगर डांस और गाने के साथ नेहा का लुक भी चर्चा में बना हुआ है. नेहा ने अपनी कई स्टाइलिश तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उनके सिजलिंग लुक के फैंस दीवाने हो गए हैं.

( Photo: Instagram @nehakakkar, @mr_photographer00)

neha kakkar

शिमरी ब्रालेट के साथ उन्होंने मैचिंग शिमरी शॉर्ट स्कर्ट पहनी. इस लुक के साथ नेहा ने मिनिमल जूलरी कैरी की. उन्होंने सिर्फ ईयररिंग्स और दोनों हाथों में मल्टीलेयर ब्रेसलेट पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया.

( Photo: Instagram @nehakakkar, @mr_photographer00)

neha kakkar

शिमरी ड्रेस संग नेहा ने अपने मेकअप को सटल रखा. न्यूड लिपस्टिक, ग्लॉसी बेस और ड्रामेटिक आई लुक में वो स्टनिंग लगीं. नेहा ने अपने बालों को वेट लुक दिया, जिसने उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाया.

( Photo: Instagram @nehakakkar, @mr_photographer00)

neha kakkar

नेहा कक्कड़ ने ग्लैमरस लुक में कई किलर पोज दिए. वो पानी में कहर ढाती दिखाई दीं. नेहा के पोज, एक्सप्रेशन्स, लुक, स्टाइल स्टेटमेंट हर चीज ऑन पॉइंट हैं. 

( Photo: Instagram @nehakakkar, @mr_photographer00)

neha kakkar

सिंगर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. नेहा का बोल्ड अवतार फैंस को मदहोश कर रहा है. कमेंट सेक्शन में फैंस सिंगर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. नेहा को कोई डीवा बता रहा है तो कोई उन्हें किलर गर्ल का टैग दे रहा है.

( Photo: Instagram @nehakakkar, @mr_photographer00)

neha kakkar

नेहा के लुक और दिलकश अदाओं पर फैंस दिल हार बैठे हैं. वैसे आपको कैसा लगा नेहा कक्कड़ का ये गॉर्जियस अंदाज?

( Photo: Instagram @nehakakkar, @mr_photographer00)

Read Entire Article