मथुरा में महिला वकीलों के बीच चेंबर को लेकर जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

3 hours ago 1

मथुरा में एसएसपी कार्यालय के पास वकीलों के चेंबर को लेकर दो महिला वकीलों के बीच सरेआम मारपीट हो गई. बाल पकड़कर की गई इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीओ सिटी ने बताया कि अब तक कोई शिकायत नहीं आई है, लेकिन यदि आती है तो मामले की जांच की जाएगी.

X

 Screengrab)

दो महिला वकीलों के बीच हुई मारपीट (Photo: Screengrab)

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एसएसपी कार्यालय के पास उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब दो महिला वकीलों के बीच चेंबर को लेकर जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं के बीच चेंबर को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. आज मामला इस हद तक बढ़ गया कि सरेआम एक महिला वकील ने दूसरी महिला वकील के बाल पकड़कर बुरी तरह से मारपीट शुरू कर दी.

मारपीट की यह घटना वकीलों के चेंबर के सामने हुई, जिसे देखकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए. मारपीट और हंगामा काफी देर तक चलता रहा. इस पूरी घटना का वीडियो भी लोगों ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

महिला वकीलों के बीच जमकर हुई मारपीट

सीओ सिटी भूषण वर्मा का कहना है कि दो महिला वकीलों में मारपीट हुई है और इसका वीडियो वायरल हो रहा है. अब तक कोई पक्ष पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने नहीं आया है. अगर कोई आता है तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

किसी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई 

इस मामले में एक महिला वकील स्नेहलता का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह चेंबर मैंने बनवाया था. सारी पूंजी मैंने लगाई थी. वह महिला मेरे पास आकर कहती थी कि मुझे साथ में काम करने दो. तीनों मिलकर बहनों की तरह काम करेंगे. लेकिन आज उसी ने मुझ पर हमला किया.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article