मनचले की धमकी से छात्रा ने की आत्महत्या, सिंदूर और तमंचे से दी थी शादी की Threat

18 hours ago 2

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 17 वर्षीय इंटर की छात्रा ने एक युवक की धमकियों और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों के अनुसार मोहल्ले का रहने वाला गुलशन नामक युवक लंबे समय से छात्रा को परेशान कर रहा था. उसने शनिवार को घर में घुसकर सिंदूर की डिब्बी और तमंचा दिखाकर लड़की को धमकी दी कि अगर वह उससे शादी नहीं करेगी तो उसके छोटे भाई को गोली मार देगा. इस डर और तनाव में छात्रा ने उसी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

लंबे समय से कर रहा था छेड़खानी

जानकारी के मुताबिक, रामआसरे नगर निवासी किशोर झां की बेटी इंटर में पढ़ती थी. किशोर और उनकी पत्नी सोनी ने बताया कि मोहल्ले का गुलशन, जो कि अपराधी प्रकट का बेटा है. काफी समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. वह किशोर की दुकान पर आकर तमंचा लहराकर धमकी देता था कि लड़की को उससे ही शादी करनी होगी. जब परेशान होकर परिवार ने बेटी की शादी तय कर दी (जो नवंबर में होने वाली थी), तो आरोपी और ज्यादा उग्र हो गया. उसे जब इसकी जानकारी मिली तो वह सिंदूर की डिब्बी और तमंचा लेकर लड़की के घर पहुंचा और उसे शादी के लिए धमकाने लगा.

यह भी पढ़ें: 'क्या डील हुई बताइए...', जब कानपुर में BJP एमएलसी और IPS के बीच हो गई बहस- Video

घटना के बाद से आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

कानपुर

उधर, मृतका के माता-पिता का आरोप है कि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. उनका कहना है, हमारी बेटी ने जिस तरह आत्महत्या की है, उसी तरह आरोपी को भी फांसी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता से आरोपी को भागने का मौका मिल रहा है.

पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल, महिलाओं की सुरक्षा पर चिंतन जरूरी

इस घटना ने एक बार फिर यूपी में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. परिजन साफ कह रहे हैं कि उनकी बेटी की आत्महत्या का कारण गुलशन की छेड़खानी और धमकियां थीं. फिर भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर का इंतजार कर रही है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article