धर्मांतरण का सिंडिकेट चलाने वाले छांगुर बाबा पर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला है कि छांगुर बाबा माफिया रहे अतीक अहमद का करीबी था. 2014 के लोकसभा चुनाव में जब अतीक अहमद ने श्रावस्ती सीट से चुनाव लड़ा था, तब छांगुर बाबा उसके लिए प्रचार करने गया था.
TOPICS: