मुजफ्फरनगर: तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत, चार बच्चों समेत सात घायल

1 day ago 2

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें 35 साल की चांद बीबी और उनके 3 साल के बेटे अली की मौत हो गई. हादसे में चार बच्चों समेत सात लोग घायल हुए हैं. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

X

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला और उसके तीन साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि चार बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए. यह हादसा बुढ़ाना कस्बे के खतौली मोड़ के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी.

क्षेत्राधिकारी (CO) गजेन्द्र पाल सिंह ने मीडिया को बताया कि ई-रिक्शा में सवार सभी लोग किसी निजी कार्य से शहर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान 35 साल की चांद बीबी और उसका 3 साल का बेटा अली गंभीर चोटों की वजह से दम तोड़ बैठे. अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और ट्रक को वहीं छोड़ दिया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सीओ गजेन्द्र पाल सिंह ने कहा, 'हम ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक और चालक की तलाश कर रहे हैं, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.'

यह हादसा न केवल प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि सड़कों पर बेधड़क दौड़ते भारी वाहनों की लापरवाही का उदाहरण भी है. आए दिन हो रहे ऐसे हादसों से लोगों में रोष और दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया गया है.

---- समाप्त ----

इनपुट - मुरारी कुमार सिंह

Live TV

Read Entire Article