मुहर्रम के कार्यक्रम में फूड प्वाइजनिंग से सहारनपुर में हड़कंप, 1 की मौत, 150 बीमार

19 hours ago 2

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नानौता कस्बे में मुहर्रम के कार्यक्रम के दौरान हुए भोज में फूड प्वाइजनिंग की बड़ी घटना सामने आई है. शिया समुदाय की मजलिस में शामिल होने के बाद खाने-पीने की चीजों का सेवन करने वाले 100 से 150 लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचे. इस गंभीर घटना में 55 वर्षीय शबी हैदर की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है.

अस्पतालों में मची अफरातफरी

जानकारी के मुताबिक, इमामबाड़ों और घरों में मजलिस के दौरान दूध, कोल्ड ड्रिंक, शरबत और बिरयानी का वितरण किया गया था. देर रात अचानक कई लोगों को पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. पहले तो मरीजों को स्थानीय प्राइवेट डॉक्टरों के पास ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और जिला अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ा. कई मरीजों को सहारनपुर और चंडीगढ़ तक रेफर किया गया.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में इंस्टाग्राम डीपी को लेकर विवाद... चाचा ने भतीजे को मार दी गोली, पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ा

सीएचसी में अव्यवस्था, डॉक्टर नहीं और बेड भी फुल

मरीज कुणाल हैदर और फरहान ने बताया कि जब वे सीएचसी पहुंचे तो वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे और बेड पहले से ही फुल थे. भीड़ अधिक होने के कारण इलाज में काफी देरी हुई. फरहान ने यह भी आशंका जताई कि कार्यक्रम में बांटे गए "मिल्क रोज" में कुछ गड़बड़ी हो सकती है. क्योंकि ज़्यादातर लोगों ने वही पिया था.

इलाज के दौरान एक की मौत, अन्य कई अस्पताल में भर्ती

मोहल्ला शेखजादगान निवासी शबी हैदर को गंभीर हालत में चंडीगढ़ ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. जिला अस्पताल में 8-10 मरीजों को भर्ती किया गया है जबकि कई को अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया. सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार के अनुसार, 70 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

जांच के बाद होगी असली वजह साफ

सीएमओ ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फूड प्वाइजनिंग का कारण दूध, कोल्ड ड्रिंक, शरबत या बिरयानी हो सकता है. हालांकि असली वजह जांच के बाद ही स्पष्ट होगी. स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब मोहल्लों में घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट बांट रही हैं और प्रभावितों की जांच कर रही हैं.

इलाके में डर और चिंता का माहौल

इस अप्रत्याशित घटना के बाद नानौता क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल है. मुहर्रम जैसे पवित्र अवसर पर इस तरह की स्वास्थ्य आपदा ने प्रशासन और स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने और साफ-सुथरे भोजन-पानी के सेवन की सलाह दी गई है.

---- समाप्त ----

Read Entire Article